अनूपपुर/बिजुरी:-
बिजुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी 36 घंटे के अंदर लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार
बिजुरी थाना अंतर्गत दिनांक 20- 11-20 को करीब शाम 7:00 बजे फरियादी पवन सिंह पिता जयवीर सिंह व साथी मोहम्मद हुसैन निवासी माइनर्स कालोनी को 3 व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर ₹12000/- की लूट कर लिए थे, जिस पर थाना बिजुरी में तत्काल मामला कायम करते हुए विवेचना में लिया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से निर्देशन प्राप्त करते हुए बिजुरी थाना प्रभारी बिजुरी सुमित कौशिक के द्वारा बिजुरी पुलिस की एक अपनी टीम गठित करते हुए टीम को तत्काल सख्ती के साथ निर्देश दिए जिस पर बिजुरी थाना की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही तेज़ करते हुए नगर में गहन तलाशी तेज करते हुए अपराधियों को 36 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की इस मामले में आरोपीगण अर्जुन सिंह पिता राम प्रसाद गोड़ उम्र 22 वर्ष, लल्ला सिंह पिता सोनसाय सिंह उम्र 21 वर्ष, तथा शीतल बंसल उम्र 15 वर्ष (बदला हुआ नाम) को तत्काल आज दिनांक 23-11-20 को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम में से रूपए 10,800/-रूपये जप्त किया गया तथा आरोपियों के द्वारा ₹1200/-रूपये खर्च कर लेना बताया गया इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है उक्त मामले की कार्रवाई कायमी होने से 36 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है कार्यवाही में इनकी रहीं बिशेष भूमिका थाना प्रभारी बिजुरी उप निरीक्षक सुमित कौशिक,स उ नि सुनील पटेल ,प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी ,आरक्षक मनोज ,आरक्षक रविन्द्र, आरक्षक अनिल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
No comments:
Post a Comment