Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, November 24, 2020

युवा अध्यक्ष की बिजुरी नपा में चरम पर भ्रष्टाचार,अध्यक्ष सहित नपा अमले की भूमिका कठघरे में



अनिल बिल्डकॉन के भ्रष्टाचार के आगे नतमस्तक हुआ नगर पालिका प्रशासन


बिजुरी : बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में किए जा रहे हो सड़क निर्माण को निर्माण कंपनी अनिल बिल्डिंकॉम द्वारा गुणवत्ता विहीन तरीके से कराया जा रहा जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा नगर पालिका के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देने के कार्य को इस्टीमेट के अनुसार कराने की मांग की है  लेकिन आज दिनांक तक निर्माण कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नगरपालिका  अधिकारी द्वारा ना करने पर  निर्माण कार्य को तेजी से निर्माण कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।


सरकार के दावे साबित हो रहे खोखले

एक ओर सरकार जहां  गांव व शहर में स्वच्छ सुंदर व टिकाऊ सड़क निर्माण का कार्य करा रही है जिसके लिए कई निर्माधिन कंपनियों को कार्य दिया जा रहा है लेकिन इसके विपरीत ही अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड न.1स्टॉप कालोनी से लेकर मौहरी मेंन रोड तक हो रहे निर्माण का कार्य अनिल बिल्डिकाम के द्वारा कराया जा रहा जहाँ पर पर्याप्त मात्रा में न तो चौड़ाई है और साथ ही जो डामरीकरण वाली सड़क के निर्माण किया जा रहा है उसमें ना तो पर्याप्त मात्रा में डामर यूज किया जा रहा है साथ ही डस्ट के  ऊपर ऑइल डाल कर घटिया    निर्माण किया जा रहा है।







बिजली पोल हटाये बिना ही किया गया सड़क निर्माण

जानकारी के अनुसार निर्माण किए जा रहे सड़क के बीच आने वाले इलेक्ट्रिक पोल को हटाने के उपरांत ही सड़क निर्माण का कार्य किया जाना था लेकिन अनिल बिल्डकॉन द्वारा इलेक्ट्रिक पोल के हटे बिना ही सड़क निर्माण का कार्य संपन्न किया गया जिस पर इन दिनों क्षेत्र में चर्चाएं चल रही कि अगर इलेक्ट्रिक पोल को हटाया बिना ही सड़क निर्माण किया गया है तो पुनः इलेक्ट्रिक पोल हटाने के लिए सड़क के बीच फस रहे पोलो को उखाड़ना पड़ेगा जिससे कि पुनः सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी

पुरानी सड़क को उखाड़े बिना ही कर दिया निर्माण

जानकारी के अनुसार अगर कहीं पर सड़क निर्माण का कार्य किया जाता है  तो पहले की संचालित सड़क को उखाड़ कर उनमें  40 एमएम गिट्टी का लेयर बिछाना पड़ता है साथ ही ब्राइवेट मशीन से  दबाया जाता है जिससे कि सड़क में मजबूती आ सके लेकिन वही मौहरी को जाने वाली सड़क का निर्माण कर रहे अनिल बिल्डकॉन कंपनी द्वारा नियमों को दरकिनार कर गुणवत्ता विहीन तरीके से सड़क निर्माण का कार्य करा रही साथ ही पुराने रोड को बिना उखाड़े ही निर्माण किया जा रहा है जिसमें कचड़ा उक्त गिट्टी का प्रयोग कर बेस डाला गया है वही मौके पर जब जाकर ग्रामीणों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सड़क  निर्माण में घटिया मटेरियल का यूज किया जा रहा है जिस कारण सड़क जल्द से जल्द टूट जाएगी ग्रामीणों ने अपील की है कि इस सड़क की उच्च स्तरीय जांच हो और अच्छा निर्माण कराया जाए ।

करोड़ो के सड़क निर्माण में इंजीनियर द्वारा जाँच तो दूर कानो में जु नही रेंगता



जानकारी के अनुसार इन दिनों बिजुरी नगर पालिका में लगभग कई पार्षद द्वारा ही ठेकेदारी की जा रही हैं य फिर अपने रिश्तेदार य जान पहचान के लोगों को कार्य दिया जा रहा है जिस कारण से इंजीनियर द्वारा जाँच नही की जाती हैं ठेकेदार व इंजीनियर की मिलीभगत से भारी भ्रष्टाचार कर डामरीकरण सड़क का निर्माण मौहरी में किया जा रहा बताया जाता है कि बिजुरी नगरपालिका के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार के रूप में कार्य करने वाले अनिल बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा करोड़ो की लागत से बनवाई जा रही है जिसमें 1840 मीटर तक सड़क का निर्माण किया जाना था लेकिन कुछ परिवर्तन करते हुए सड़क की दूर को 600 मीटर तक और बढ़ाया गया था कुल दूरी 2440 तक सड़क का निर्माण किया जाना है जिसमें कही 9 मीटर तो कही 7 मीटर के अनुसार सड़क बनाना है लेकिन वही भारी भ्रष्टाचार करते हुए घटिया मटेरियल का इस्तेमाल अनिल बिल्डिकाम द्वारा किया जा रहा है।

कमीशन के जुगत में बंटाधार हुआ करोड़ों की लागत की सड़क

ठेकेदार द्वारा एस्टीमेट के हिसाब से मटेरियल का यूज ना करते हुए मनमाने तौर पर कार्य करवा जा रहा जिसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल तक नहीं की जाती जिससे ठेकेदार अपनी तिजोरी भरने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निर्माण हो रहे कार्य का निरीक्षण करने ना पहुंचने से करोडों की लागत से हो रहे सड़क निर्माण में प्रशासन की राशि हड़पी जा रही जिसमें नगर पालिका बिजुरी के कई प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित है जिसमें इससे जुड़े इंजीनियर द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर गुडवक्ताविहीन कार्य के निर्माण को आंख बंद करके करवाया जा रहा ऐसी निर्माण कार्य एजेंसी को कमीशन के तौर पर और मिलीभगत के द्वारा ही दिया जाता है जहां ठेकेदार सभी निर्माण कार्य में अच्छी खासी मोटी रकम वसूलने के तौर पर गुडवक्ता विहीन निर्माण कर रहे है जिसमें कई घूसखोर अधिकारियों भी सम्मिलित रहते हैं आखिर यह देखना है कि शासन प्रशासन इस तरह के लापरवाह और घटिया निर्माण कार्य कर रही कंपनियों पर कार्रवाई करती है या फिर ठेकेदारों को सह देकर जिले में घूसखोरी कमीशन खोरी को बढ़ावा देते रहेंगी।

इनका कहना है

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है सीएमओ से बात कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

      बृजेश गौतम
जिला अध्यक्ष अनूपपुर

हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को शिकायत की गई हैं ठेकेदार द्वारा अगर गुडवक्ता से कार्य नही कराया जा रहा है तो जांच कराकर बिल रोक दिया जायेगा।

        दीपक शर्मा
सांसद प्रतिनिधि बिजुरी

सड़क निर्माण के पहले इलेक्ट्रिक पोल को हटाना था अगर ऐसा नहीं हुआ है तो गलत है अब अगर  इलेक्ट्रिक पोल हटाने पर सड़क टूटती हैं तो निर्माण कंपनी द्वारा पुनः बनवाना चाहिए।

     भूपेंद्र मेहरा
मंडल अध्यक्ष बिजुरी

जानकारी संज्ञान में है शिकायत प्राप्त हुई है नगर पालिका से दस्तावेज मंगाए गए हैं सक्षम अधिकारी से जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

 मकबूल खान 

संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन शहडोल

जानकारी संज्ञान में है मेरे द्वारा  मुख्य नगरपालिका अधिकारी को काम सुधारने का आदेश दिया गया है जल्द ही आकर जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाए।

 बृजेंद्र वर्मा 

कार्यपालन यंत्री नगरी प्रशासन शहडोल

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages