अनूपपुर /कोतमा:-(प्रकाश सिंह परिहार)
विद्यार्थी परिसद द्वारा कॉलरी प्रबंधन के मनमानी रवैये के खिलाफ एसडीएम को सौपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कोतमा द्वारा एसडीएम कोतमा को (SECL)J&K AREA महाप्रबंधक के नाम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कॉलरी प्रशासन द्वारा उनके अधिकृत निवास प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से अनाधिकृत निवास करने वाले लोगों को निवास खाली करने हेतु नोटिस बांटा गया हैl
विद्यार्थी परिसद की मुख्य मांग
मुख्य रूप से छात्रों की परीक्षाएं होना है जिसमे कॉलरी प्रशाशन द्वारा परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निवाश अभी खाली न करवाया जाये विद्यार्थी परिषद की मांग है कि इस कार्य को छात्र हितों को ध्यान रखते हुए परीक्षा के बाद की जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो दो दिवस के बाद विद्यार्थी परिषद इकाई कोतमा द्वारा कॉलरी प्रबंधक के मनमानी रवैया के कारण उग्र आंदोलन कर विरोध दर्ज कराएगी जिसकी समस्त जवाबदारी कॉलरी प्रबंधक की होगी।
ये रहे शामिल
रवि सोनी,आयुष रॉय, सरस समदड़िया, आदित्य तिवारी, करण सिंह, सनी सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी एवं गुलशन यादव के साथ सभी विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment