Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 29, 2020

युवा नेता पिंकू शुक्ला की शिकायत पर एसपी व डीएम पहुंचे बाणगंगा मेला मैदान हटवाया अतिक्रमण

  




शहडोल (प्रकाश सिंह) :  आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक  अवधेश गोस्वामी ने आज बाणगंगा मेला के पूर्व तैयारियों के संबंध में बाणगंगा मेला मैदान का अवलोकन किया।  पूर्व में स्थानीय वार्ड पार्षद एवं युवा नेता पिंकू शुक्ला द्वारा बाणगंगा मेला मैदान व शमशान भूमि पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा को मेला मैदान के आस-पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीएम एमपीआरडीसी श्री मनोज जैन को ग्रेड़र लगाकर बाणगंगा मैदान का समलतीकरण कराने के निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने मेला मैदान की साफ-सफाई कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को देते हुए कहा कि मेला मैदान के आस-पास लैटाना, बबूल एवं आदि के झाड़ हटाए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने समक्ष उपस्थित होकर बाणगंगा मैदान में हुए अतिक्रमण को हटवाया




ज्ञातव्य है कि बीते दिनों स्थानीय नेता पिंकू शुक्ला द्वारा अतिक्रमण के संबंध में डीएम को अवगत कराया गया था जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए के  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाणगंगा मेला मैदान के किनारे हुए अतिक्रमण को जेसीबी बुलवाकर अतिक्रमित दुकानो का टीन सेड हटवाया एवं अनुविभागी अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देश किया कि नोटिस देकर शेष अतिक्रमण भी हटाया जाएं। 

नपा की रही सराहनीय भूमिका

नगर पालिका शहडोल सीएमओ अमित तिवारी ने कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मेला मैदान में किए गए अतिक्रमण को हटाया जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रशंसा भी की जा रही है । वंही कलेक्टर ने मुख्य मार्ग से 40 फिट दूर इलेक्ट्रिक खम्भों के बगल से चैन लिंक कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने अवलोकन के दौरान निर्देशित किया कि सड़क के दोनो ओर समलतीकरण कराकरण मुरूम आदि डालकर साफ एवं स्वच्छ बनाएं, आस-पास लैंटाना आदि हटवाएं ताकि मंदिर एवं सड़क दूर से दिख सके। कलेक्टर ने मेला मैदान में स्वागत बोर्ड लगाने के निर्देश डीएम एमपीआरडीसी को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, डीएसपी यातायात श्री अखिलेश तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

किया धन्यवाद ज्ञापित

वही इस सराहनीय कार्यवाही पर युवा नेता पिंकू शुक्ला द्वारा शहडोल कलेक्टर जिला प्रशासन पुलिस बल एवं नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी वह पूर्व में निरीक्षण के दौरान मौजूद समर्थन व मार्गदर्शन के लिए जिला अध्यक्ष भाजपा कमल प्रताप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages