बी एल सिंह
कोयलांचल टीम को हराकर प्रीमियर लीग ट्रॉफी को सुपर सीनियर ने किया अपने नाम
डोला--- डोला पंचायत अंतर्गत रेलवे ग्राउंड डोला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ जहाँ फाइनल मैच में डोला के सुपर सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन कर 15 ओवर में 156 रन कोलांचल टीम के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखा था जहाँ 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलांचल टीम 121 रन पर ही सिमट गई।
डोला सुपर सीनियर 45 रनों से हुई विजई
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रमेश सिंह कांग्रेस प्रदेश महामंत्री(पूर्व डिप्टी कलेक्टर) जी द्वारा पुरस्कृत किया गया खेल प्रतियोगिता कमेटी के रिंकू दुबे ने बताया है डोला प्रीमियर लीग क्लब की ओर से 26 दिसंबर 2020 को टूर्नामेंट का प्रारंभ किया गया था जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था प्रत्येक मैच 10-10 ओभर के खेलें गए थे जहाँ सेमी फाइनल के बाद रविवार को फाइनल मैच सुपर सीनियर टीम और कोयलांचल टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच 15 ओवर का रखा गया ।
पहले डोला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 156 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये जिसमें ओपनिग बलेबाजी करते हुए नाट आउट होते हुए अभिजीत सिंह ( आशु ) द्वारा 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल मैन ऑफ दी मैच बने। जवाब में कोयलांचल के खिलाडी 121 रन पर सीमित रह गए। इससे सूपर सीनियर टीम विजेता बनी और कोयलांचल टीम रनरअप रही।
कोयलांचल टीम के रंपद बने मैन ऑफ दी सीरीज़
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि रमेश सिंह( पूर्व डिप्युटी कलेक्टर ) कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथिगण रानू यादव सांसद प्रतिनिधि, शारदा मरावी जनपद सदस्य, राजकुमार शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विक्रम सिंह अध्यक्ष IT सेल कांग्रेस कोतमा,अमित सेन गुप्ता युवा कांग्रेस जिला महासचिव, हर्षित मणि तिवारी युवा कांग्रेस IT सेल राजधर दुबे,रविशंकर तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, सुशील गौतम, महादेव गोस्वामी, सहित ग्राम पंचायत डोला के ग्रामीण उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को इनाम वितरण किए गए
मुख्य अतिथि रमेश सिंह कांग्रेस प्रदेश महामंत्री(पूर्व डिप्टी कलेक्टर) अपने उद्बोधन में कहां कि डोला ग्राम पंचायत के मैदान में समस्त मंचासीन अतिथिगण सभी खिलाड़ी व दर्शक को संबोधित कर टूर्नामेंट आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है इस दूरस्त क्षेत्र में भी खेल की भावना भी सभी के अंदर होनी चाहिए।
सभी ने दी अपनी भागीदारी
हार जीत की भावना से परे खेल का महत्व देना एक अलग ही महत्व होता है अगली बार इसका आयोजन महत्वपूर्ण तरीके से किया जाएगा मात्र क्रिकेट ही नहीं सभी खेलों को महत्व देना चाहिए। कही न कही मैं भी कोयलांचल से संबंधित हूँ।
No comments:
Post a Comment