पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने झीमर नाला में बन रहे महुआ शराब में दी दबिश
पांच सौ डब्बे में दस हजार के.जी. महुआ लहान किया जप्त
रामनगर(प्रकाश सिंह):- दिनांक 16/01/2021 को कलेक्टर अनूपपुर श्री चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन एवं आबकारी अधिकारी विकाश मंडलोई के मार्ग दर्शन में आबकारी व्रत व थाना राजनगर की संयुक्त टीम द्वारा झीमर नाला में दबिश दी गई दबिश के दौरान प्लास्टिक के पांच सौ डब्बे में कुल दस हजार के.जी माहूआ लहान फर्मेंटेड अवस्था मे प्राप्त हुआ ! मौके पर आरोपी पुलिस के पहुँचने से पूर्व भागने में सफल रहे अतः प्रकरण धारा 34 1 (च) के तहत अज्ञात में पंजीबद्ध किया गया ,आरोपी की पता साजी जारी है।
कार्यवाही में ये रहे उपस्थित
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी रामनगर आर.के. सोनी,ए. एस. आई. पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन बिहारी,आरक्षक अमित पटेल,संजीव त्रिपाठी,राहुल प्रजापति,राजाराम दहोय,सुनील मिश्रा,प्रभाकर त्रिपाठी,एवं आबकारी विभाग से आबकारी उप निरीक्षक एस. के. यादव ,प्रधान आरक्षक, सहजू सिंह परस्ते,आरक्षक एम. ए.खान व अरविंद द्विवेदी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment