Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, February 16, 2021

गरीब मजदूर के मौत की जिम्मेदार आखिर कौन- प्रशासन एवं रेत ठेकेदार व नेता

 


अवैध रेत उत्खनन कर रेत से लोड ट्रेक्टर के पलटने से  ड्राइवर की दब कर मौके पर मौत

सूचना मिलते ही तुरंत पहुंची भालूमाड़ा पुलिस

गरीब मजदूर के मौत की जिम्मेदार आखिर कौन- प्रशासन एवं रेत ठेकेदार व नेता





अनूपपुर(प्रकाश सिंह):-अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थानांतर्गत केवई नदी में चल रहे रेत के अवैध कारोबार ने आज एक जान ले ली घटना के सम्बंध में थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन चालक भागीरथी गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 30 साल निवासी ग्राम ऊरा वाहन मालिक अजय कुमार चतुर्वेदी पिता छोटेलाल चतुर्वेदी उम्र 34 साल निवासी ग्राम मझौली का रेत ढुलाई करने वाहन लेकर भालूमाड़ा खदान रेत ढुलाई के लिए गया था जहां से अवैध रेत लोडकर ट्राली को घाट चढ़ाते समय इंजन और ट्राली के बीच का कपलर टूट गया। जिससे लोड ट्राली के पीछे ख़सकने के कारण झटके से इंजन बैक मार दिया।और पलट गया अचानक हुई घटना ने वाहन चालक को सम्हलने का मौका तक नही मिला और ट्रेक्टर चालक भागीरथी गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 30 साल निवासी ग्राम ऊरा की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर भालूमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है। बॉडी अभी भी ट्रेक्टर के नीचे दबी हुई पड़ी है।

टी.पी कटकोना की और उत्खनन भालूमाड़ा खादान से



 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भालूमाड़ा खदान अवैध है जिसे बिना टीपी पर्ची काटकर संचालित किया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages