जिले के सभी कोविड केयर सेंटरों में स्थापित होंगे सीसीटीवी कैमरे
अनूपपुर(प्रकाश परिहार):- जिले में कोविड मरीजों को स्वस्थ करने और उनके उपचार के लिए कार्यरत कोविड केयर सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने इन सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि यहां जिला चिकित्सालय एवं कन्या शिक्षा परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना के निर्देश के पश्चात अब जिले के सभी कोविड केयर सेंटरों में वहां की गतिविधियों की सुदृढ़ व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जायेगे, जिससे कोविड केयर सेंटरों का एक ही स्थान से मुआयना किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment