कलेक्टर ने बस स्टैंड जयसिंहनगर में बस का किया निरीक्षण
बस यात्रियों को मास्क वितरित कर मास्क लगाने की दी समझाइश
शहडोल(प्रकाश परिहार):- आज जनपद पंचायत जय सिंह नगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जयसिंह नगर बस स्टैंड में दीपक ट्रैवल्स की बस जो शहडोल से रीवा जा रही थी, कलेक्टर ने उसका निरीक्षण कर बिना मास्क लगाए हुए यात्रियों को मास्क वितरित करते हुए मास्क लगाने की सलाह दी तथा बस ड्राइवर समझाइश दी कि बिना मास्क लगाए हुए यात्रियों को बस में ना बताएं तथा बस में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सवारी बैठाएं ताकि ड्राइवर एवं बस यात्री कोरोना महामारी संक्रमण से बच सकें।
कलेक्टर ने बस स्टैंड जयसिंहनगर में बिना मास्क लगाए हुए व्यक्तियों को मास्क वितरित करते हुए उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी एवं उन्हें समझाइश दी की बिना काम के बाहर ना निकले, लॉकडाउन नियमों का पालन करें तथा भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें एवं सभी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन पास के टीकाकरण केंद्र जाकर अवश्य करवाएं, क्योंकि वैक्सीनेशन ही इस महामारी से बचाव का उत्तम तरीका है।
कलेक्टर ने समझाइश देते हुए कहा कि किल कोरोना-3 अभियान का सर्वे शासन द्वारा कराया जा रहा है यदि किसी को खांसी सर्दी एवं बुखार के लक्षण मिलते हैं तो उसकी सूचना भी जिला प्रशासन एवं आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित करें। घबराने की आवश्यकता नहीं है, इस सर्वे टीम के द्वितीय दल द्वारा आपको मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आप घूम आइसोलेशन में रहकर तथा दवाइयों का सेवन कर कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला सर्व शिक्षा समन्वयक डॉ० मदन त्रिपाठी, जीएम सहकारी बैंक श्री वाई०के० सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment