सनत दुवेदी व बसंतलाल की पदोन्नति के बाद फित्ति लगाकर किया गया सम्मानित
अनूपपुर/रामनगर(बी.एल.सिंह):-रामनगर थाना में पदस्थ आरक्षक सनत दुवेदी व बसंतलाल के पदोन्नति के बाद रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी व उप निरीक्षक पुष्पराज दशरथ बागरी, फूलमती द्वारा दोनों स्टाप को फीप्ति लगाकर सम्मानित किया गया।
पुलिस विभाग द्वारा किये गए प्रमोशन से पुलिस विभागीय अमला काफी खुश दिखा थाना रामनगर में आरक्षक के पद पर पदस्थ सनत दुवेदी व बसंतलाल कोल को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति पर थाना प्रभारी रामनगर आर.के.सोनी व उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा फीप्ति लगा कर सम्मानित कर बधाई दी गईं।
सनत दुवेदी व बसंतलाल की 2010 में हुई थी पुलिस विभाग में पदस्थापना
दोनों आरक्षक की 2010 में पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में हुई थी पदस्थापना वही सनत दुवेदी द्वारा अनूपपुर कोतवाली के बिजुरी,कोतमा के साथ ही रामनगर में अपनी सेवा दे रहे हैं।
वही बसंतलाल कोल द्वारा डिंडोरी,जैतहरी,रामनगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं पुलिस विभाग में 2010 से सेवा देने के बाद आज 11 वर्ष बाद प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नति की गई थी जहाँ पर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
प्रधान आरक्षक बनने पर दोनों स्टाप को विजय सिंह, वेदप्रकाश चंदेल,संजीव त्रिपाठी, अजमेर सिंह,मदन पाटिल,अंशु कुमार, राहुल प्रजापति, रिकू गोले सहित महिला आरक्षक दिक्षा असाटी के द्वारा बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment