आक्सीजन प्लांट के लिये सांसद की पहल पर स्वीकृत हुई 50 लाख रुपए की राशि
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल पर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लिये पचास लाख रुपए की स्वीकृत प्राप्त हुई है जो एक सराहनीय पहल है शहडोल संभाग के सभी जिला चिकित्सालयों और मेडिकल कालेज के लिये कोरोना संक्रमण के कठिन समय में चिकित्सकीय सुविधाओं का पर्याप्त विस्तार हुआ है। एसईसीएल के सहयोग से सीएसआर मद से शहडोल ,अनूपपुर, उमरिया जिले को बडी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं । सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से प्राप्त सुविधाओं के प्रति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जहां धन्यवाद ज्ञापित किया तो वहीं आम जनता ने सराहना की
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल पर अनूपपुर जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट हेतु एसईसीएल ने सीएसआर मद से पचास लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। राशि स्वीकृत हो जाने से जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट अतिशीघ्र स्थापित होने की दिशा में सार्थक पहल शुरू हो सकेगी। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी
No comments:
Post a Comment