भाजपा की कामकाजी बैठक लेने के लिए पहुंचे राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे
अनूपपुर:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने 13 जून 2021 को अनूपपुर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने कामकाजी बैठक ली बैठक में प्रमुख रूप से सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप जायसवाल रामलाल रौतेल पूर्व विधायक सुदामा सिंह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश द्विवेदी सिद्धार्थ शिव सिंह जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी भूपेंद्र सिंह सिंगर राम अवध सिंह प्रकाश मिश्रा चंद्रिका द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा रोशन पनारिया प्रमोद सिंह दिनेश राठौर विजय बहादुर सिंह मुकेश पटेल फुक्कू सोनी पुष्पेंद्र जैन राजेश कलसा सुनील उरमलिया भूपेंद्र महरा अक्षय पांडे तथा अन्य लोग उपस्थित रहे कामकाजी बैठक मैं राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने मौजूदा समय में संगठन द्वारा चल रही तमाम गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में जनता के बीच तमाम कार्यक्रमों को लेकर काम करेगी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के दुख दर्द को समझने का प्रयास करेगी और उसका समाधान भी करेगी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे समाज के अंदर कई शक्तियां ऐसी काम कर रही हैं जो समाज को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है समाज को भ्रमित करने का जो कुचक्र रचा जा रहा है उस कुचक्र से लोगों को बाहर निकालना है और समाज तथा देश हित में काम करना है बैठक में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाल रौतेल ने भी पदाधिकारियों को संबोधित किया और मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला तथा समाज के अंदर पार्टी को किस तरह से कार्य करना है इसको लेकर अपने विचार व्यक्त किए । भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बैठक के उपरांत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप जायसवाल और रामलाल रौतेल को माल्यार्पण करते हुए शाल श्रीफल से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी भाजपा जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे द्वारा दिए गए तमाम कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिया और उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों को सभी मंडलों में पार्टी के मनसा अनुरूप कार्य को करने के लिए मार्गदर्शन दिया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।
No comments:
Post a Comment