अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्यवाही
06 क्विंटल 83 किलो गांजा कीमत लगभग 50 लाख, एमजी हेक्टर कार एवं पिकअप वाहन जप्त
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री एम0एल0सोलंकी के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.07.2021 के लगभग 23ः00 बजे पुलिस चैकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान टाटा 407 पिकअप एवं एमजी हेक्टर कार जो आगे-पीछे चल रहे थे। पुलिस द्वारा चेकिंग हेतु उक्त दोनो वाहनो को रोका गया। दोनो वाहन चालकों द्वारा पुलिस चेकिंग को देखकर चमन चैक की ओर मोड़कर भागने को प्रयास किया किया, जिनको पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। वाहनों की स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पुलिस द्वारा वाहनों को चेक किया गया। जिस पर पिकअप वाहन क्रमांक OD14V0343 जिसमें ऊपर लौकी, खीरा आदि सब्जी पन्नियों में भरकर रखा गया था, उनको हटाकर चेक करने पर पिकअप वाहन के अंदर बोरियों एवं विभिन्न पैकटों में 06 क्विंटल 11 किलो गांजा रखा हुआ था। इसी प्रकार एमजी हेक्टर कार सोल्ड के अंदर चेक करने पर 72 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। पिकअप वाहन में आरोपी राजेश सिंह पिता स्व0 रामरतन सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी गोपूबंदी पाली प्लांट साईड जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा, रघुनाथ साहू पिता स्व0 लखन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी डेली मार्केट जनता निवास गली थाना प्लांट साईड जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा एवं एमजी हेक्टर कार में मो0 रिजवान एवं सतेन्द्र पटेल बैठे मिले जिनको गिर0 किया किया है।
प्रकरण में कुल 06 क्विंटल 83 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 50 लाख, पिकअप वाहन क्रमांक OD14V0343 कीमत लगभग 07 लाख, एमजी हेक्टर कार कीमत लगभग 26 लाख रूपये कुल कीमत 83 लाख का जप्त किया गया है। आरोपियों से गांजा के स्त्रोत एवं कार्यप्रणाली के संबंध में सख्ती के साथ पूंछतांछ की जा रही है।
नशे की विरूद्ध की जा रही इस प्रभावी कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री एमएल सोलंकी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह, उपनिरीक्षक यू0एन0मिश्रा, सउनि रामभुवन शर्मा, सउनि अमित घारू, सउनि कमलेश सिंह, प्र0आर0 ईष्वर यादव, आर0 देवेन्द्र तिवारी, आर0 संजय वर्मा, आर0 सुजीत एवं चालक आर0 करमजीत का महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment