लूट कर महिला की की गई हत्या
अनूपपुर/डोला(बी.एल.सिंह):-अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सेक्टर सी कॉलोनी में दोपहर तकरीबन 2:30 से 3:00 के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया जिसमें दोपहर के तकरीबन 2:00 से 3:00 के बीच घर पर नव विवाहिता महिला अकेले घर पर थी जिसको तबे से मार कर हत्या कर दी गई वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की मृतक की सास सुधा त्रिपाठी पति स्वर्गीय शंकर त्रिपाठी बिजुरी ड्यूटी पर गई थी 3:00 बजे के करीब घर पर आई तो अंदर जाने के बाद देखी तो बहू लहूलुहान देखी जिस पर उन्होंने शोर शराबा किया जिससे आसपास के लोग एकत्रित हुए इसके बाद रामनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई यह घटना शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए वही पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक सौम्या त्रिपाठी पति संजय त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष निवासी सेक्टर सी क्वार्टर नंबर M/4 में रहती है। कालोनी के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतिका का पति श्रीराम फाइनेंस कंपनी में का काम करते हैं जो सुबह तकरीबन 9:30 10:00 बजे पेंड्रा किसी काम से गए हुए थे और मृत का घर पर अकेली थी मृतिका के शरीर से कुछ आभूषण भी उतार लिए गए हैं एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल घटनास्थल पहुंच वहां का निरीक्षण किया लेकिन खबर लिखे जाने डॉगइस्काट की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।
इनका कहना है
इस संबंध में कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि डॉग स्कॉट टीम आ रही है उसके बाद ही आगे की जानकारी हम आपको बता पाएंग पाएंगे।
शिवेन्द्र सिंह बघेल
एसडीओपी कोतमा
No comments:
Post a Comment