Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, July 14, 2021

सिविल विभाग की कार्यवाही पर उठे सवाल बूंद-बूंद पानी को तरसते जमुना कालरी मजदूर



सिविल विभाग की कार्यवाही पर उठे सवाल बूंद-बूंद पानी को तरसते जमुना कालरी मजदूर



अनूपपुर(बी.एल.सिंह)- कोलांचल क्षेत्र ज़मुना कोतमा के सिविल विभाग की उदासीनता और अकर्मण्यता  फिर से हुई उजागर जमुना कोतमा क्षेत्र के सिविल विभाग और स्टाफ़ अधिकारी हमेशा से चर्चा का केन्द्र बिन्दु होकर से सुर्खियों मे बना हुआ है कारण यह है कि जबसे स्टाफ़ अधिकारी सिविल कि नियुक्ति इस क्षेत्र मे हुई है तभी से मजदूर हित के सभी कार्य अवरुद्ध है मजदूरों का जीवन स्तर दूर्दशा के दौर से गुजर रहा है कंपनी के प्रत्येक आवास मे पानी का रिसाव पानी की आपूर्ति न होना और कॉलोनी मे गंदगी मुख्य समस्या बनी हुई है।


कालोनियों में लगा गंदगी का ढेर नालियां हुई जाम....

ज़मुना कॉलोनी के.जी ब्लॉक मे विगत तीन दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प होने से कोयला खान के कर्मचारियों मे अफरा-तफरी मची है पहले जो भी दूषित पानी एक दो दिन मे मिल जाता था अब वह भी बंद हो गया है कोयला मजदूर सभा संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने गत माह 16 जून को क्षेत्र के महाप्रबंधक को मांग पत्र लिखकर स्वच्छ पर्याप्त पेय जल आपूर्ति के साथ ही कोलोनियों मे व्याप्त  गंदगी की सफाई एवं आवासों मे पानी रिसाव की समस्या को दूर करने का मांग किया था।


26 जून को हुई बैठक मे कार्य को पूर्ण करने का मिला था अस्वाशन...



प्रबंधन व संघ के लोगों के समक्ष सिविल विभाग द्वारा शीघ्र ही समस्यायों के प्रति कार्यवाही का आश्वासन दिया था किंतु स्टाफ़  अधिकारी सिविल सब भूलकर  कोई कार्यवाही अभी तक नही किये कार्यवाही के नाम पर यही हुआ कि जो भी दूषित पानी बस्ती के लोगों को मिलता था वह भी बंद हो गया श्रमिकों का परिवार गली- गली में लगे हैंडपंप व लोगों के कुओं और तालाब से पानी लाने को मजबूर हैं।


खून पसीना बहाने वाले मजदूर पानी की समस्या से रहे जूझ...

माहारत्न कंपनी के श्रमिकों का जीवन स्तर का यह हाल है कि  श्रमिक घरों मे पन्नी लगाकर किसी तरह इस क्षेत्र के सिविल विभाग भ्राष्टाचार के कारनामों से जीवन जी रहा है बारिश मे सड़क बनाया जा रहा है किंतु श्रमिक  आवास का मरम्मत नही हो सकता है वर्क ऑडर जारी है  परंतु ठेकेदार से काम नही लिया जा रहा है बिना काम के ही ठेकेदार का बिल भुगतान करने की साजिश सिविल विभाग करता  है किंतु श्रमिक के समस्या को सुना नही जा रहा है l


मजदूर हित में कार्य ना होने पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन...

कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष  श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि जो मांग पत्र संघ की ओर से मैने दिया था सिविल विभाग से एक भी सिविल कार्य नही किये गये हैं।इसलिये पुन : संघ धरना प्रदर्शन श्रमिक हित मे किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages