हसदेव क्षेत्र की प्रबंधन के तानाशाही रवैए के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ करेगा आंदोलन
अनूपपुर:- दिनांक 14/8/2021को भारतीय खदान मजदूर संघ (भा म संघ) के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय सी सेक्टर में सम्पन्न हुई , बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की इकाई स्तर , उपक्षेत्रीय स्तर, क्षेत्रीय स्तर तथा कंपनी स्तरीय मुद्दों के निराकरण के प्रति हसदेव क्षेत्र की प्रबंधन पूर्णतः उदासीन है श्रमिकों के समस्याओं की लगातार अनदेखी की जारही है जिसके फलस्वरूप क्षेत्र के कामगारों में आक्रोश का वातावरण निर्मित है जिस कारण संगठन ने वृहद आंदोलन करने की योजना तैयार किया है जिनमें प्रमुख समस्याएं निम्न हैं।
हसदेव क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कालोनियों की सिविल की तमाम समस्याएं , मैनपावर बजट में जगह होने के बावजूद भी प्रमोशन ना करना , एकतरफा कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों को बर्खास्त करना , गैर कानूनी तरीके से सेवा निवृत्त करना , घाटे का हवाला देकर खदानों का रविवार को उत्पादन कार्य बंद करना, ठेकेदारी मजदूरों को हाई पावर कमेटी के निर्णय के अनुसार वेतन नहीं भुगतान करना ,सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य सुविधाएं नहीं देना , खदानों को असुरक्षित तरीके से चलाना , क्षेत्र के श्रमिकों का वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक का पी एफ आडिट सीट ना करवाना , आश्रित रोजगार प्रकरण को अनावश्यक लंबित रखना , विधवा आश्रित पेंशन चालू होने में वर्षों की देरी इत्यादि कई अन्य ज्वलंत समस्या।
उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन लगातार प्रयास करता रहा।दिनाँक 8/8/2021 की पदाधिकारी बैठक में ये विषय आये जिसके कारण कंपनी स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधकरियों के साथ दिनांक 9/8/2021 को हसदेव क्षेत्र के मुख्य महा प्रबंधक महोदय से मिलकर चर्चा कर समस्याओं को हल करने का प्रयाश किया गया किंतु महा प्रबंधक महोदय जी ने अड़ियल रवैया अख्तियार करते हुए कार्यालय नहीं आए , जबकि कंपनी जे.सी.सी सदस्य द्वारा मुख्य महाप्रबंधक महोदय से वार्ता करने हेतु समय लिया गया था ।क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का हल करने का प्रयास किया गया।जबकि इसके विपरीत शोशल मीडिया में संगठन के खिलाफ साजिसन झूठी अफवाहें फैलाकर संगठन के छवि को धूमिल करने की साजिश रची गई , जिसकी संगठन घोर निन्दा करता है।
No comments:
Post a Comment