नवागत पुलिस अधीक्षक ने ममता बालगृह अनूपपुर का किया भ्रमण
बच्चों के रुचि अनुसार मनोरंजन एवं खेलकूद के प्रसाधन एवं संसाधन बालगृह को कराया जाएगा उपलब्ध
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा दिनांक 12.08.2021 को अनूपपुर स्थित ममता बालगृह का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान ममता बालगृह में रह रहे बच्चों से चर्चा की गई। बच्चों के रहन-सहन, पढ़ाई, व्यक्तिगत रूचियों से संबंध में बातचीत की गई एवं बच्चों की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। ममता बालगृह के बच्चों के कक्ष का भी अवलोकन किया गया। ममला बालगृह में बच्चे किंन परिस्थितियों से आतें हैं एवं किस प्रकार रहते है, इस संबंध में प्रभारी ममता बालगृह से चर्चा की गयी। बच्चों के प्रति किए जा रहे पुनीत कृत्य बताते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रबंधन को यह विश्वास दिलाया गया कि बच्चों के रूचि के मनोरंजन एवं खेलकूद के प्रसाधन एवं संसाधन बालगृह को उपलब्ध कराये जाएंगे। बच्चों के विकास मेें पुलिस की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाावेगी।
No comments:
Post a Comment