स्वच्छता में सबसे आगे नगरपालिका सीधी, मंत्री ने किया सी.एम.ओ सुश्री कमला के कार्यों की सराहना
मध्यप्रदेश(भोपाल/सीधी):-प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण आधारित रैंकिंग को लेकर स्वच्छता की बुनियाद को बनाए रखने और नगर में स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाए रखने के लिए सीधी नगर पालिका सीएमओ सुश्री कमला कोल को नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री प्रमुख सचिव व आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया निकायों की रैंकिंग के घटक संभाग स्तर पर नगर पालिका वर्ग में प्रथम रैंकिंग नगर पालिका सीधी को दी गई आपको बता दें कि नगरपालिका सीधी में जब से सीएमओ सुश्री कमला कोल की पदस्थापना हुई है तब से वह नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अपने कार्यों को लेकर क्रमबद्ध तरीके से कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य कराया जा रहा है और नगर में स्वच्छता का माहौल बना हुआ है जिसको लेकर भोपाल में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रशस्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
No comments:
Post a Comment