Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, November 6, 2021

सामतपुर तालाब (मड़फा तालाब) में धूमधाम से मनाया जाएगा छठ पूजा कार्यक्रम बैठक में लिया गया निर्णय



सामतपुर तालाब (मड़फा तालाब) में धूमधाम से मनाया जाएगा छठ पूजा कार्यक्रम बैठक में लिया गया निर्णय

अनूपपुर:-  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा पर नगर के सामतपुर तालाब (मड़फा तालाब) वार्ड क्रमांक 1 में पूरे धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर शिव मारुति मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न हुई।इस वर्ष सामतपुर तालाब में नवीन घाटो का निर्माण भी करा दिया गया। ताकि छठ पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा सकें।

पिछले साल से सामतपुर तालाब में शुरू हुआ छठ पूजा का कार्यक्रम जिला एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था। इस वर्ष में पिछले साल के मुकाबले इस साल और ज्यादा संख्या में छठ व्रत धारियों की पहुचने की उम्मीद समिति के सदस्य कर रहे है। कार्यक्रम की सारी देख रेख अधिवक्ता के.ए.प्रसाद की निगरानी में की जा रही है।

छठ पूजा को लेकर बैठक संपन्न हुई थी जिसमें छठ महापर्व की पूजा धूमधाम से मनाने, तालाब में प्रतीक चिन्ह लगाने, टेंट व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल व्यवस्था, रात्रि में रामायण गायन, सुरक्षा व्यवस्था, कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाने की बात समिति में रखी गयी है।

बैठक में राजीव शुक्ला, के.ए. प्रसाद ,चैतन्य मिश्रा, आर.के. सिंह, लक्ष्मण राव,सत्येंद्र स्वरूप दुबे, किशोर सोनी, अजय कुमार प्रसाद, शिवांशु रंजन प्रसाद, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages