Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, April 23, 2022

कोतमा पुलिस की बड़ी सफलता-कुदरी टोला कोतमा से गुमसुदा 03 नाबालिग बालकों को 24 घण्टे के अन्दर सिहोरा जिला कटनी से किया गया दस्तयाब



कोतमा पुलिस की बड़ी सफलता-कुदरी टोला कोतमा से गुमसुदा 03 नाबालिग बालकों को 24 घण्टे के अन्दर सिहोरा जिला कटनी से किया गया दस्तयाब

तीनों नाबालिग बालकों की दस्तयाबी हेतु कोतमा पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा चलाया जा रहा था विशेष ‘‘ऑपरेशन’



अनूपपुर(कोतमा):-21 अप्रैल की रात्रि 09ः30 बजे फरियादी अर्जुन साहू पिता रामसुन्दर साहू निवासी कुदरी टोला थाना कोतमा उपस्थित आकर सूचना दिया था कि उसके दोनों बेटे विपिन साहू उम्र 14 वर्ष, जितेन्द्र साहू उम्र 10 वर्ष एवं पडोस का राम यादव तीनों बच्चे घर से स्कूल पुस्तक जमा करने को कहकर सुबह 09ः30 बजे घर से निकले थे।  जो अभी तक वापस नहीं आये हैं। जिस पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 218/22 धारा 363 ताहि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

प्रकरण तीन नाबालिग बच्चों के गुम/अपहरण का होने से अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील प्रकृति का था उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार के नेतृृत्व में थाना कोतमा एवं सायबर सेल अनूपपुर की विशेष टीम गटित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। 

प्रकरण में विशेष टीम द्वारा अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज का निरीक्षण एवं मोबाईल के टावर लोकेशन के आधार पर से जानकारी प्राप्त हुई कि तीनों बच्चे सिहोरा जिला कटनी में हैं। जिन्हे त्वरित कार्यवाही करते हुये सिहोरा जिला कटनी दस्तयाब किया गया। 

तीनों बच्चों से प्रारंभिक पूछताछ यह तथ्य सामने आया है कि वे खेलते खेलते अचानक ट्रेन में बैठकर घूमने के लिए हरद रेल्वे स्टेशन से अनूपपुर, फिर अनूपपुर से सिहोरा घूमने के लिए चले गये थे। तीनों नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 इनका रहा विशेष योगदान 

 कार्यवाही  में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल निर्देशन, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार, सउनि. अमित घारु, सउनि. चन्द्रहास, प्रआर. अरविन्द राय, प्रआर.प्रदीप पाण्डेय, आर. कृपाल सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार व पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages