Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, April 18, 2022

हत्या,लूट,डकैती को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंग से पुलिस की मुठभेड़,गैंग गिरफ्तार



हत्या,लूट,डकैती को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंग से पुलिस की मुठभेड़,गैंग गिरफ्तार



अनूपपुर-शहडोल पुलिस की संयुक्त प्रयास से मिली सफलता,पखवाडे से चल रही थी ट्रेसिंग


एडीजी शहडोल जोन  ने पत्रकारवार्ता कर दी जानकारी


 शहडोल जोन के कुख्यात अपराधियों की धरपकड के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चन्द्र सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लगातार शहडोल एवं अनूपपुर की पुलिस टीमें संयुक्‍त रुप से सक्रिय थी। इन बदमाशों द्वारा क्षेत्र में की गई पूर्व वारदातों से काफी दहशत एवं आतंक का माहौल था । पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग करते हुये क्षेत्र में इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

 शहडोल (गजेंद्र सिंह परिहार) :-बदमाशों को पकडने के लिये विशेष टीमों का गठन किया जाकर तत्परता पूर्ण प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में थाना प्रभारी सोहागपुर को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हर्री के जंगल में फरार बदमाश देखे गये हैं इस सूचना  के आधार पर विशेष टीमें गठित की जाकर जंगल की ओर रवाना हुई क्योंकि बदमाशों का पूर्व इतिहास बेहद दुर्दान्त रहा है जिसमें वे देखते ही फायर करने एवं चाकू से जानलेवा हमला करने के अभ्यस्त रहे हैं,अतः विशेष सावधानी रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम कार्यवाही के लिये रवाना हुई।

बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता

पुलिस टीम द्वारा देर रात बेहद सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक किये गये अभियान के दौरान बदमाशों को पकडने में सोहागपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। बदमाशों द्वारा इस अभियान के दौरान भी पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे पुलिस टीम सफलता पूर्वक बचने में सफल हो पाये एवं बदमाश छत से कूदे जिससे दो बदमाशों को चोट लगी है। जिनका अस्पताल में ईलाज कराया गया है, शेष तीन बदमाशों को भी पकड लिया गया है!

हथियार भी हुए बरामद

गिरफ्तार किये गये 05 बदमाशों के आपराधिक पृष्ठभूमि के अनुसार उनके कब्जे से हथियार बरामद हुये हैं । पुलिस टीम को एक कट्टा, एक पिस्टल चाकू सहित कारतूस भी इन बदमाशों के कब्जे से बरामद हुये हैं । मौके से दो मोटर साईकल जप्त करने में भी पुलिस को सफलता मिली है, यह मोटर साईकल भी पूर्व के अपराधों में लूटी गई मोटरसाईकल होना ज्ञात हुआ है पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है।

यह है गिरफ्तार बदमाश

पकड़े गए बदमाशों में पिन्टू यादव पिता अयोध्या यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर,अनिल यादव पिता ठिनिया उर्फ सोहन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर,बेटू उर्फ राजन पिता लल्ला यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर,लल्ला उर्फ भस्मा उर्फ भैया पिता नेमचन्द यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर एवं प्रिन्स यादव पिता मोहित यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर शामिल है। बदमाशों ने प्राथमिक उपचार के बाद की गई पूछताछ में अपने गंभीर आपराधिक मंतव्य के बारे में बताया है, इन बदमाशों की आपराधिक कार्यशैली इन्हे अपराध की दुनिया का डॉन बनाने की मंशा से परिचालित रही थी । इन बदमाशों ने पिछले वर्ष लूट एवं डबल मर्डर के घटना के बाद पुणे, मुम्बई, ठाणे, कानपुर आदि स्थानों पर फरारी काटी थी। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों से भी सम्पर्क करना बताया है इस विषय में पुलिस द्वारा सघनता से विवेचना की जाकर संश्रय देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त हथियारों के स्त्रोत के बारें में भी सघनता से विवेचना की जा रही है। नशे के आदी ये बदमाश पैसे लूटने एवं संम्पत्ति अर्जित करने के लिये किसी भी हद तक समाज को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते थे। बदमाशों ने अभी तक निम्न बारदातों का करना कबूल किया है । जिसके संबंध में वैधानिक रुप से विवेचना की जा रही है,इन बदमाशों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर और कई प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जाकर अनुसंधान किया जावेगा।

इन प्रकरण मे 3 फरार थे

जिसमें अप0क्र0 335/20 धारा 327,294,323,506,34 ताहि0 3(2)(5ए) एससी/एसटी एक्ट इसमें आरोपी पिन्टू यादव व धर्मेन्द्र यादव द्वारा ग्राम हरदी बन्धा के पास मारपीट व जातिगत गाली गलौज की गई थी । जिसमें धर्मेन्द्र यादव को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था एवं आरोपी पिन्टू यादव घटना दिनांक से फरार था। अप0क्र0 415/2020 धारा 397,302,201 ताहि0 दिनांक 27 अगस्त 2020 को आरोपी पिन्टू यादव, अनिल यादव, कोमल यादव एवं सतीश उर्फ मामू यादव एक स्कूटी और मोटरसाईकल पेशन प्रो से दारु पीने ग्राम धुरवार गये जहाँ उनके पास एक तलवार,एक चाकू था दारु पीने के बाद ये चारों आरोपी ग्राम हर्री के सूरज यादव के घर में लूट करने की नीयत से गये वहाँ इन्होंने सूरज से गाँजा मांगा गाँजा पीने के बाद सूरज के घर के अन्दर घुसे जहाँ सूरज के बेटे पप्पू के कमरे की तलाशी ली इसके बाद उसके लडके पप्पू की जाँघ में चाकू मार दिया और खून बहने लगा जाँघ में कपडा बांध दिये इसके बाद दोनों के हाथ कपडे से पीछे की तरफ बांध कर दोनों को मोटरसाईकल के बीच में बैठाकर करियानाला की तरफ ले आये और बारी-बारी से चारों आरोपियों ने सूरज यादव और पप्पू यादव पर चाकू तलवार और चोपर से हमला कर मार डाला और उनके घर से टी व्ही, सेटअप वाक्स, भगवान का सिंघासन, सूरज का मोबाईल, एक बैग जिसमें 10 हजार रुपये, चांदी का पायल, करधन, एक सोने का छोटा लॉकेट लूटा था। अप0क्र0 526/2021 धारा 394 ताहि0 दिनांक 23/11/2021 को पोंगरी बंधा के पास आरोपी पिन्टु यादव एवं अनिल यादव द्वारा मुँह में काला कपडा बांधकर कट्टा दिखाकर कियोस्क वाले को रोककर उसका बैग छीन लिया उसकी गाडी की चाभी को भी छीन लिया जिसे भाग न सके, बैग में पास बुक, आधार कार्ड,  बैंक की चैक बुके और नगद 70 हजार रुपये थे। अप0क्र0 107/2022 धारा 307,34 ताहि0 दिनांक 21 फरवरी 2022 को हेलीपेड जमुई में करन उर्फ बेटू यादव,रवि यादव, पिन्टू यादव के द्वारा आशीष यादव को बुलाया और आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से कई बार हत्या करने देने के इरादे से पीठ,कंधा,सिर,हाथ में मारा जिससे बहुत ज्यादा खून बहने लगा चारो लोग मोटर साईकिल से भाग गये थे। पिन्टू तथा अनिल फरार  हो गये थे तथा रवि यादव और करन यादव को पुलिस ने पकड लिया था। अप0क्र0 143/2022 धारा 302,307,34 ताहि0 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट दिनांक 23 मार्च 2022 को ग्राम चांपा में आरोपी अनिल यादव, पिन्टू यादव, बेटू यादव एवं शुभकरण सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर दरियाब सिंह की हत्या कर दी तथा दरियाब सिंह को बचाने आये निलेश द्विवेदी पर चाकू से हत्या करने की नीयत से हमला किया जिसमें पुलिस ने शुभकरण सिंह गोंड को गिरफ्तार कर लिया था तथा आरोपी अनिल यादव, पिन्टू यादव, बेटू यादव घटना दिनांक से फरार थे। अप0क्र0 144/2022 धारा 392 ताहि0 दिनांक 23 मार्च 2022 को दरियाब सिंह को जान से मारने नीलेश व्दिवेदी के अधमरा करने के बाद पिन्टू यादव तथा अनिल यादव उसी मोटर साईकिल पैशन प्रो से लूट करने हेतु ग्राम नंदना की राशन दुकान गये थे जहां पर राहुल मिश्रा निवासी निपनिया का अपनी बहन के साथ रोजाना राशन बाटने व राशन का पैसा लेकर आता है, ग्राम नंदना पहुँच कर राशन दुकान के पास हवाई फायरिंग किया । एवं राहुल मिश्रा के ऊपर मैने कट्टा अडाकर उससे पैसों का बैग छीन कर मोटर साईकिल से भाग गये । इस लूट में बेटू यादव एवं लल्ला उर्फ भैया उर्फ भस्मा ने आरोपी पिन्टू यादव एवं अनिल यादव के साथ थे। अप0क्र0 77/2022 धारा 379 ताहि0 दिनांक 23 मार्च 2022 को थाना पाली क्षेत्र में आरोपी पिन्टू यादव एवं अनिल यादव द्वारा ग्राम सलैया से रामलाल बैगा की मोटरसाईकल चोरी कर ली थी जिसका प्रयोग ये विभिन्न वारदातों में कर रहे थे ।
अप0क्र0 161/2022 धारा 394,34 ताहि0 दिनांक 25 मार्च 2022 थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र में आरोपी पिन्टू यादव, अनिल यादव, बेटू यादव एवं लल्ला उर्फ भस्मा उर्फ भैया यादव द्वारा माँ विरासनी पेट्रोल पम्प में पेट्रोल पम्प के कर्मचारी प्रकाश यादव को चाकू मारकर पैसे लूट लिये थे तथा पेट्रोल पम्प पर कट्टे से फायर किया था।

शहडोल जोन एडीजी डीसी सागर करेंगे  पुरुस्कृत 

बदमाशों की गिरफ्तारी क्षेत्र की पुलिस के लिए गंभीर चुनौती माना जा रहा था, शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा इन बदमाशों के धरपकड के लिये समग्र अभियान चलाया जा रहा था, उनके कुशल नेतृत्व् एवं मार्गदर्शन की परिणिति यह रही कि इन हथियार बन्द बदमाशों को पकडने में शहडोल पुलिस को सफलता मिली इन बदमाशों की गंभीरता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अति पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये का ईनाम विभिन्न आपराधिक प्रकरणों के परिप्रेक्ष्य में जारी किये गये थे, इस उल्लेखनीय सफलता पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहडोल पुलिस की विशेष सराहना की गई है। टीम के जांवाज अधिकारियों द्वारा शौर्य एवं पुरुषार्थ का प्रदर्शन किया गया है । इसके लिये अति पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा सभी अधिकारियों को सराहा तथा इस उल्लेखनीय सफलता पर अति पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा शहडोल पुलिस टीम को बधाई देते हुये पुरुस्कृत करने की घोषणा की।

इनकी रही विशेष भूमिका 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के कुशल मार्गदर्शन अति पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति प्रतिमा मेथ्यू के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोहागपुर योगेन्द्र सिंह परिहार, उपनिरी आनन्द झारिया, उनि दिलीप सिंह , सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि राकेश बांगरी, सउनि रजनीश तिवारी, सउनि अरविन्द दुबे, सउनि सुरेश अहिरवार, सउनि0 रामनारायण पाण्डेय, प्रआर मनोज शुक्ला, प्रआर शिवकरण यादव, आर हीरालाल महरा, आर सत्यप्रकाश मिश्र, आर प्रकाश द्विवेदी, आर गिरीश मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages