आईजीएनटीयू हेलीपैड में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- भारत सरकार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह व केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ वन अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में नर्मदा सेवा मिशन तथा नर्मदा समग्र के संबंध में अमरकंटक में आयोजित विशेष बैठक में शामिल होने पधारे मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सर्किट हाउस अमरकंटक पहुंचने के पूर्व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का गुलदस्ता देकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य अपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद डॉ० जितेंद्र जामदार, विधायक फुंदेलाल मार्को, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment