जंगली हाथियों के भ्रमण क्षेत्र से दूर रहें ग्रामीण जिला प्रशासन द्वारा की गई मुनादियों, सूचनाओं का पालन करें- कमिश्नर
शहडोल:- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग में जंगली हाथियों का भ्रमण चल रहा है। उन्होंने लोंगो से कहा है कि नागरिक एवं ग्रामीण हाथियों के भ्रमण क्षेत्र से दूर रहें तथा जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा क्षेत्र में की जा रही मुनादियों, सूचनाओं एवं हिदायतों को सुने और उनका पालन भी करें। कमिश्नर ने कहा है कि हाथियों का भ्रमण जिस क्षेत्र में चल रहा है उस क्षेत्र में कोई भी नागरिक एवं ग्रामीण न जाएं जिस क्षेत्र में हाथियों का झुंड घूम रहा है उस क्षेत्र में महुआ बिनने एवं अन्य वनोपज का संग्रहण करने न जाएं। कमिश्नर ने कहा है मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन जंगली हाथियों के प्रवास क्षेत्र में सतर्कतापूर्वक निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा है कि हाथियों के प्रवास क्षेत्र से दूर रह कर इसमें सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment