सेवा भावना को बदनाम करने की साजिश निंदनीय -नीना
अनूपपुर:- जिला नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरें जिसमें प्रदर्शित किया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखते हुए डांस कर रही थी यह बेहद ही खेद जनक है। 12 मई को नाइटेंगल फ्लोरेंस के जन्मदिवस के अवसर पर नर्सेज दिवस का आयोजन किया जाता है बीते 2 वर्षों से यह आयोजन बंद था इस दौरान कोरोना जैसी महामारी में मरीजों को बचाने के लिए सभी स्टाफ नर्स पूरी तन्मयता के साथ अपना योगदान दे रही थी। 2 वर्ष बाद विभागीय अधिकारियों से अनुमति लेकर इसका आयोजन स्व सहायता भवन में किया गया जहां कम ध्वनि में गीत संगीत का आयोजन भी किया गया था, यह आयोजन पूर्णतः स्टाफ नर्सो का था, इसमें किसी भी तरह की ना तो फूहड़ता हुई और ना ही किसी मरीज को कोई परेशानी हुई। आयोजन को लेकर किसी भी मरीज ने कोई भी शिकायत नहीं की। चंद लोग जिन्हें इस आयोजन से बाहर कर दिया गया था उनके द्वारा ही अनर्गल समाचार प्रसारित किया जा रहा है। नर्सेज एसोसिएशन इसका विरोध करती है और मीडिया से अपील करती है कि सच को सामने लाने में एसोसिएशन की मदद करें। कुछ लोग पवित्र सेवा के कार्य को समाज के सामने नकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर रहे है। जिससे सेवा के कार्य में जुटी हुई नर्सिंग ऑफिसर के मनोबल पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है अनूपपुर जिले का मीडिया हमेशा से ही स्वस्थ पत्रकारिता के लिए जाना जाता है ऐसे में एक बार फिर आवश्यकता है कि सच को सामने लाया जाए ना कि अफवाहों को तूल दिया जाए।
No comments:
Post a Comment