जनता व समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी कमला विजय जायसवाल रैली निकाल दिखाया अपना दम, विपक्ष के प्रत्याशी में डर का माहौल
अनूपपुर(बनगवा):-जिले की नवगठित नगर परिषद में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जहां लगातार प्रत्याशी द्वारा अपने अपने वार्ड में चुनाव के लिए खड़े हैं 13 जुलाई को मतदान होना है वार्ड़ 10 में कुल 7 उम्मीदवार मैदान में है जहां पर इस वार्ड़ में चुनाव में कांटे की टक्कर बिल्कुल नही दिख रही है पूरा माहौल एक तरफा दिख रहा है। फिर भी उम्मीदवार अपना पूरा जोर लगा रहे है जीत किसकी होनी है सबको खुलकर पता है और जनता अपना पूरा मन बना भी चुकी है क्योंकि नगर परिषद बनगांव में फर्जी भर्ती संविलियन में पक्ष विपक्ष के लोगों द्वारा जमकर अपने सगे संबंधी नात रिश्तेदारों व अन्य कई राज्य व जिले के लोगों का संविलियन कराया गया जिसका विरोध स्थानी पत्रकारों व कुछ समाजसेवी द्वारा किया गया जिस पर विरोध करने पर इनके द्वारा पत्रकारों के ऊपर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाते हुए घरों की बिजली लाइट पानी भी बंद करा दिया गया था जिसकी जानकारी नगर के लोगों को भी हैं।
फर्जी संविलियन भर्ती का विरोध करने पर बिजली पानी हुआ था बंद
इनके द्वारा फर्जी भर्ती संविलियन में पुरजोर विरोध लगातार किया गया जिससे जनता पूरी तरह से अब जान चुकी है कि यहां पर कौन अपना है व कौन पराया उसके बावजूद कुछ लोग वार्ड़ से अपनी हार का आंकड़ा कम करने की कोशिश में साम,दाम,दंड, भेद, का समीकरण बनाने का प्रयास भीं कर रहे हैं लेकिन वही वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय प्रत्याशी कमला विजय जायसवाल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है पर जिस पर वो पूरी तरह खरा भी उतर रहे हैं।1 0 नंबर वार्ड़ से बोर्ड मांगने वालों की संख्या बहुत हैं मगर पार्टी उसी पर विश्वास जताती हैं जो चुनावी मैदान में खरा उतरने लायक हो कमला विजय जायसवाल ने अपना प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया।
वार्ड से धुंआधार प्रचार मिल रहा है जनता का भरपूर समर्थन
कमला विजय जायसवाल जो सुरू से ही चुनाव प्रचार में जोर शोर से वार्डो में जाकर लोगो से घर घर मिलने का सिलसिला लगातार चालू है इनके प्रचार में वार्ड़ के लोगो की काफी ज्यादा संख्या दिख रही है साथ ही कोतमा बिजुरी राजनगर डोला के पत्रकार जन भी इनके प्रचार प्रसार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वही वार्ड की जनता अपना खुलकर समर्थन और आशीर्वाद दे रही है इस बात से ही पता चल रहा है कि जनता के कितने करीब है आम जनता इनके साथ घूम घूमकर प्रचार करने में अपना सहयोग भी दे रही हैं।
No comments:
Post a Comment