युवा कांग्रेस ने किया रोपा लगा कर किया जर्जर सड़क का विरोध
शहडोल/धनपुरी:-दिनांक 02/07/2022 को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में एवं महासचिव व पार्षद वार्ड न 3 सूफ़ियान खान के मार्गदर्शन में शहशाह स्कूल पाली रोड के पास मार्ग में रोपा लगा कर जर्जर पाली रोड का विरोध किया गया साथ ही जिला शहडोल मुख्य मार्ग जिला शहडोल प्रवेश मार्ग मुड़ना नदी पाली रोड से जय स्तम्भ चौक तक के मार्ग निर्माण या चलने योग्य मरम्मत किए जाने के संबंध में कलेक्टर महोदय शहडोल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें अनुरोध किया गया कि विगत 4-5 वर्ष से उक्त मार्ग पूर्ण रूप से खराब हो चुका है जिससे कई बार मार्ग में गंभीर दुर्घटनाऐं भी हो चुकी हैं, साथ ही मार्ग में बड़े-बड़े गडढे हो गये हैं। पूर्व में कई बार नगर पालिका शहडोल द्वारा पी.डब्लू.डी. के नाम पर पल्ला झाड़ दिया जाता है तो कई बार पी.डब्लू.डी. द्वारा नगर पालिका शहडोल के नाम पर पल्ला झाड़ दिया जाता है, कई बार स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर खानापूर्ति के नाम पर मार्ग में मिट्टी, बड़ी गिट्टी डाल दिया जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। अभी हाल में ही कुछ दिन पूर्व वार्ड वासियों की माँग पर वार्ड पार्षद सुफ़ियान खान के द्वारा स्वयं के खर्च से स्टोन डस्ट वग़ैरह डलवा के सड़क की मरम्मत कराई गई थी लेकिन बड़े बड़े वाहनों के आवागमन से रोड की हालत फिर से जस की तस हो गई है। ज्ञापन में माँग की गई की मार्ग का निर्माण या चलने योग्य मरम्मत कराया जाय। अन्यथा युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। ज्ञापन हिमांशुचंद्र जी (IAS) सीईओ जिला पंचायत शहडोल द्वारा ले कर तत्काल कार्य कराने का अश्वासन दिया गया। उक्त आंदोलन में नगर पालिका उपाध्यक्ष व पार्षद कुलदीप निगम, पार्षद पूरनेंद्रु मिश्रा, पार्षद दानिश अहमद, पार्षद घनश्याम जयसवाल, पार्षद प्रभात पाण्डेय, पार्षद जित्तू सिंह, पार्षद प्रीतम सोनी, युका अभिषेक शुक्ला, निशांत जोशी, मुशरान खान, सबी खान बंटी, सेख आबिद, विक्की खान, यासीन खान, सन्नी खान, शहज़ादा खान, समीर खान, शम्मी , साकिब खान, रवि गोले,सुनील गोले,नवाब खान, अप्पू खान, बादल वंस्कार अबूजार अलि, अभिषेक तिवारी, आकाश तिवारी,राहुल सिंह, शबाब खान, छोटू, दीपक, अमन गुप्ता, साहिल, निभम, फ़रदीन, अलीम खान, शहाब खान, दीपांशु, दीपक, यश, भास्कर, संजीव, अलतमश, आयुष, सुजीत, आकाश, अवधेश, सचिन, संस्कार, अमन तथा स्थानीय लोग आयुष श्रीवास्तव, ज़फ़र जाफ़री, संदीप तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, वैभव सिंह, भूरा भैय्या, सुल्तान भाई, नरेंद्र, धीरू बैगा एवं भारी संख्या में कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment