मध्यरात्रि किरर घाट मार्ग में फिर गिरे पत्थर, कार्य के दौरान किरर घाट में यातायात रहेगा प्रतिबंधित
किरर घाट में लूज पत्थरों को हटाने एमपीआरडीसी सक्रिय
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):– राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में भूस्खलन से व 22 व 23 जुलाई की मध्य रात्रि में वर्षा होने से चट्टान /पत्थरों के गिरने से व घाट की पहाड़ी में बड़े-बड़े पत्थर अटके होने से दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देश के बाद एमपीआरडीसी द्वारा सक्रियता से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तकनीकी मापदंडों के अनुरूप मार्ग को साफ करने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों के देखरेख में कार्य किया जा रहा है कार्य लगभग एक सप्ताह में होने की संभावना है सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर अनूपपुर से किरर घाट सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किए जाने संबंधी कार्य आदेश क्रमांक 3199 दिनांक 6 जुलाई 2022 को दृढ़ता से पालन के आदेश अपर जिला दंडाधिकारी सरोधन सिंह ने जारी किए हैं!
कार्य का अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में भूस्खलन एवं वर्षा के कारण बड़े-बड़े पत्थर घाट से गिरकर सड़क मार्ग में आ जाने से सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में एमपीआरडीसी द्वारा लूज पत्थरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को अपराह्न में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह अचानक किरर घाट पहुंचे उन्होंने मौके पर वस्तु स्थिति देखी तथा चल रहे कार्य का मुआयना किया!
No comments:
Post a Comment