कोतमा में अवैध प्लाटिंग के नाम पर भू-माफिया सक्रिय,राजनैतिक पहुंच व प्रशासन पर दबाव बना सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर संचालित है अवैध प्लाटिंग का कार्य
सरकारी ज़मीन मे कब्ज़ा, अवैध प्लाटिंग को लेकर संभाग मे कोतमा क्षेत्र अव्वल
अनूपपुर/कोतमा(प्रकाश सिंह परिहार):-मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसा अनूपपुर जिला जो की आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र के नाम से जाना जाता है जिसके अंतर्गत कोतमा क्षेत्र जिसे काले हीरे की नगरीय का संज्ञा दिया गया है जो की इन दिनों अवैध प्लाटिंग के कारनामो को लेकर सुर्खिया बटोर रहा है शहर के बगल से स्थित नेशनल हाईवे बनने से कोतमा नगर का विकास तेजी से हो रहा है नेशनल हाईवे निकलने के कारण लोग शहर से निकलकर हाईवे के किनारे जमीन खरीद कर बस रहे है जिसके कारण भू माफियाओं द्वारा किसानों की भूमि को औने पौने दाम में खरीद कर या फिर स्टांप में एग्रीमेंट कर मनमानी ढंग से खरीद-फरोख्त का कार्य किया जा रहा है!
सरकारी भूमि पर कब्जा कर जोरो पर अवैध प्लाटिंग का कार्य
कोतमा तहसील के आसपास कोयला खदान संचालित होने से यहां देश के कोने-कोने से नागरिक कोयला खानों मे कार्यरत हैं । यहां के शांतिप्रिय वातावरण एवं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण विभिन्न प्रदेशों से आए हुए कालरी कर्मचारी कोयला खदानों से रिटायर्ड होने के बाद भी इसी क्षेत्र में बसने की चाह लिए आवासीय प्लाट के लिए यहां पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर उन भोले भाले कालरी श्रमिकों को आसानी से बेच देते हैं।
अवैध प्लाटों पर भवन बनाने का लिया जाता ठेका
कोतमा क्षेत्र के सफेदपोश धारियों द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा एवं उस अवैध जमीन पर राजनैतिक पहुंच एवं दबाव बनाकर प्रशासन को निष्क्रिय कर भवन निर्माण कराने का भी ठेका लिया जाता है अभी हाल ही में वार्ड क्रमांक 4 के सार्वजनिक तालाब को अतिक्रमण कर अवैध भवन निर्माण किया गया जिस पर कई बार अखबारों में भी समाचार प्रकाशित किया गया किंतु प्रशासन के कानो मे जू तक नहीं रेगा जिसकी शिकायत नपा अध्यक्ष द्वारा भी किया गया!इस तरह की घटना से आम नागरिकों में काफी रोष है और अवैध प्लाटिंग करने वालों के मनोबल बढ़े हुए हैं जिसके कारण तलाब के चारों तरफ अतिक्रमण कर अवैध भवन निर्माण किया जा रहा है।
गोविंदा गांव में शासकीय भूमि मे दबंगों का कब्जा
पटवारी हल्का कोतमा अंतर्गत गोविंदा गांव वार्ड क्रमांक 11 महाराजा मार्तंड सिंह शासकीय महाविद्यालय कोतमा के समीप लगभग 17 एकड़ शासकीय भूमि राजस्व भू अभिलेख रिकॉर्ड पर दर्ज है ,किन्तु कुछ सफेद पोशाक नेता उक्त शासकीय भूमि के शेष भाग पर अवैध कब्जा करने के फिराक में लगे हुए हैं। कोतमा तहसील में इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हाल चल रहा है, दबंगो ने कुछ दिनों पहले ही गोविंदा गांव शासकीय एम एम कॉलेज कोतमा सड़क मार्ग पर शासकीय भूमि खसरा नंबर 236 एवं 237 पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। गोविंदा गांव एवं कोतमा नगर के कुछ चिन्हित भू माफियाओं द्वारा पहले कानून को धता बताते हुए उक्त शासकीय भूमि पर ट्रैक्टर वाहन चलाकर जुताई कराई गई और अब स्वयं भू माफिया कब्जा धारी बनने की फिराक में लगे हुए हैं।
इन जगहों पर हो रही अवैध प्लाटिंग
कोतमा नगर में राजनैतिक पहुंच एवं सफेदपोश धारियों द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर काली मंदिर रोड ,राधिका होटल के बगल से, वार्ड क्रमांक 4 मवेशी बाजार,बस स्टैंड के पीछे प्लाटिंग कर तेजी से बेचा जा रहा है।इसके आलावा नेशनल हाईवे के आस-पास से सटे किसानों के खेतों को भू माफियाओं द्वारा पैसों का लालच व रसूख के दम पर ओने पौने दाम में खरीद कर कृषि योग्य भूमि मे रेरा व कॉलोनाइजर के नियमों को शिथिल करते हुए अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है!
No comments:
Post a Comment