पति के मृत्यु उपरांत अज्ञात व्यक्ति द्वारा बचत खाते से राशि आहरित करने की थाना भालूमाडा में हुई शिकायत
अनूपपुर/कोतमा:- अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत शिकायतकर्ता मैकी बाई पति स्व. राम सिंह ग्राम पकरिहा द्वारा शिकायत करते हुए बताया कि पति की मृत्यु 25-07-2022 को हो चुकी थी जिसका खाता नंबर 10990879156 एसबीआई जमुना कॉलरी में था मृत्यु उपरांत पति के खाते से 02-08-2022 को 18600 व 02-03-2022 को 23000 हजार रूपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया जिसमें कार्यवाही के लिए थाना भालूमाडा में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई!
इनका कहना है
उक्त मामले मे जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी!
जोधन सिंह
थाना प्रभारी भालूमाडा
No comments:
Post a Comment