Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, July 16, 2022

शासकीय स्कूल में मारवाड़ी समाज द्वारा छोटे बच्चों की जरूरतों का सामान किये वितरित



शासकीय स्कूल में मारवाड़ी समाज द्वारा छोटे बच्चों की जरूरतों का सामान किये वितरित


अनूपपुर:-हमेशा सबके सुख दुख पर सोचने वाली मारवाड़ी समाज की अध्यक्ष अनीता फरमानिया द्वारा आए दिन कुछ ना कुछ समाज के लिए कार्य किए जा रहे हैं ऐसा ही एक कार्य उनके द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर बसौर मे युवा मंच तेजस्वी शाखा की अध्यक्ष के नेतृत्व में  60 छोटी बच्चियों को जूते प्रदान किए साथ में बिस्किट भी दिए  बच्चों के चेहरे पर जो खुशी आई उसको  शब्दों में व्यक्त कर पाना लगभग मुश्किल है लालपुर बस और पारा स्कूल में छोटी बच्चियां 2 किलोमीटर दूर से अपने घर से नंगे पैर चलकर आती  थी जूता वितरण कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा की सचिव प्रियंका अग्रवाल कोषाध्यक्ष मीणा बंसल मंजू अग्रवाल पूजा अग्रवाल उपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल पुष्पा अग्रवाल कमलेश कमलेश गोयल कमला गोयल मोनिका गोयल अनीता अग्रवाल भी मौजूद रहे!



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages