Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 4, 2022

पुरुषोत्तम सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर में भ्रमण कर नपा बिजुरी तक निकाली गई रैली, कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन



भ्रष्टाचार एवं नगर में विभिन्न समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने नपा बिजुरी का घेराव कर कलेक्टर के नाम सौंपा  ज्ञापन 

 पुरुषोत्तम सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर में भ्रमण कर नपा बिजुरी तक निकाली गई रैली 


इंट्रो:- एक ओर प्रदेश के मुखिया भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की बात कहते हैं, वहीं दूसरी ओर  भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह भ्रष्टाचार की इबारत लिखते नजर आ रहे हैं, और प्रदेश के मुखिया के मंसूबे  भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश की संरचना में कालिख पोतते नजर आ रहे हैं, नगर के विकास से दूर हटकर ठेकेदारों के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसका जीता जागता उदाहरण उच्च न्यायालय जबलपुर में लगे पीआईएल के हुए जांच से नपा अध्यक्ष के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के इल्जाम पर मुहर लग गई!


अनूपपुर (बिजुरी):-मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में स्थित नगर पालिका बिजुरी नपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के नित नए तरीके ढूंढते हुए जमकर सरकारी पैसों की होली खेली गई! समय समय में पत्रकारों द्वारा चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर अखबारों और चैनलों के माध्यम से प्रशासन तक चल रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी गई लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई, उसी कड़ी मे बहुजन समाज पार्टी इकाई बिजुरी द्वारा भ्रष्टाचार एवं नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर रैली निकालते हुए नगर पालिका बिजुरी का घेराव कर तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर अनूपपुर के नाम ज्ञापन सौंपा!


अपनी बदहाली की स्थिति को बया करती दलदल और अलीनगर की सड़के

जिस तरीके से हाल ही में राष्ट्रीय मीडिया ने अनूपपुर जिले के आदिवासी अंचल नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 7 और 8 के गड्ढों वाली सड़क को गोवा वाले बीच की तर्ज पर अनोखे विरोध प्रदर्शन को प्रसारित किया था उससे यह लग रहा था कि नगर पालिका परिषद बिजुरी के अध्यक्ष और नगर पालिका प्रशासन बिजुरी पर कुछ तो फर्क पड़ेगा मगर अपनी ही बदहाली और जर्जर स्थिति को यहां की सड़कें बयां करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ठीक इसी तरीके से पेट्रोल पंप जाने के लिए बिजुरी बाजार के एक-एक नागरिक को अली नगर वार्ड क्रमांक 10 से गुजरना होता है व वहीं से वहां के नागरिकों को पूजा और इबादत के लिए नहा धोकर निकलना होता है लेकिन हर बरसात में नाली और रोड में जमा इकट्ठा कीचड़ और पानी नागरिकों को अशुद्ध और नापाक कर देता है अब तो नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी में यह समझ ही नहीं आता है कि सड़कों पर गड्ढे है या गड्ढों पर सड़क !


 यह रहा प्रमुख मुद्दे

 ज्ञापन में मुख्य मुद्दे के रूप मे नगर की पेयजल समस्या, वार्ड क्रमांक 7,8 दलदल की सड़कें, वार्ड क्र 10 अलीनगर की जर्जर सड़क ,वार्ड क्रमांक 7 अयोध्या बस्ती में बिजली की समस्या, साफ सफाई और कीटनाशक दवा का छिड़काव ना करना,महाविद्यालय में छात्रों के लिए बस की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास जरूरतमंदो को ना मिलना, गरीबी रेखा के पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ न देना, वार्ड क्रमांक एक में बंद पड़े पीडीएफ गोदाम को चालू करवाना व अन्य कई मुद्दों को लेकर  ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर अनूपपुर की ओर ध्यान आकर्षित किया गया!

इनका कहना है

 बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने माननीय कलेक्टर अनूपपुर महोदय के नाम नगर की जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है उनके प्रतिनिधि के तौर पर मैंने इनका ज्ञापन प्राप्त किया है इनके ज्ञापन में जो भी बातें लिखी हैं पत्र के माध्यम से हम कलेक्टर महोदय को अवगत कराएंगे पर लिखे हुए जन समस्याओं को परिषद के प्रस्ताव में रखकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे!

आदित्य द्विवेदी

 नायब तहसीलदार/ प्रभारी सीएमओ बिजुरी 


बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में तमाम विकराल समस्याओं को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है नगर में हुए लाखों करोड़ों के भ्रष्टाचार में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नगर पालिका को लूटने का काम किया है अदालत इस बात का सबूत देती है कि अगर सीएमओ के ऊपर मुकदमा कायम हुआ है तो फिर नगर पालिका परिषद बिजली का अध्यक्ष साफ सुथरा कैसे हो सकता है हमने ज्ञापन दिया है हमारी समस्याओं को 1 सप्ताह के अंदर अगर सुनवाई नहीं की गई तो हम नगर पालिका परिषद बिजली कार्यालय की तालाबंदी करेंगे

खुर्शीद अहमद बसपा नेता



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages