मेंटेनेंस कार होने के कारण 2 घंटे रहेगी विद्युत सप्लाई बाधित
अनूपपुर (कोतमा):- विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि उप संभाग कोतमा के अंतर्गत 132 / 33 केवी उपकेंद्र के मेन बस बार में सुधार कार्य किया जाना है जिसके कारण 132 / 33 केवी उच्चदाब उप केंद्र कोतमा से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडरों में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत अवरुध रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत प्रवाह बंद रहने के कारण कोतमा शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र बिजली शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र एवं समस्त कालरी जिसमें लहसुई गोविंदा भालूमाड़ा जमुना हरद आमाडांड बरतराई राजनगर रामनगर बिजुरी सहित समस्त कालरी का भी विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा । सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने
विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होने से संबंधित उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है । उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार उक्त समय अवधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है ।
No comments:
Post a Comment