कोयलांचल में रोज सज रहे जुए के फड़ मुडकटिया नाला में खेल रहे शख्स का चेहरा देख कार्यवाही करने से थर्रा गई धनपुरी पुलिस मुह देखी कार्यवाही कर रही धनपुरी पुलिस
शहडोल /धनपुरी:-जानकारी के मुताबिक सिगरेट से लेकर यदि किसी जुआरी को ब्याज में पैसे की आवश्यकता होती है तो वह व्यवस्था मुहैया भी कराई जाते है। एक और पुलिस प्रशासन नश मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर जुआ संचालकों द्वारा अनेक स्थानों में अड्डे संचालित कराए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला कल दिनांक 26अक्टूबर को देखने को मुडकटिया नाला धनपुरी के समीम जंगल में देखने को मिला जहां बड़े बड़े नामी लोग जुआ खेलते दिखे वही सूत्र बताते है की धनपुरी पुलिस को भी फोन के मध्यम से सूचना दिया गया और पुलिस की गाड़ी भी पहुंची लेकीन ऐसा क्या हुआ की उनको खाली हाथ लौटना पड़ा लोग बताते है की बड़े पहुंच वाले लोग पार्टी के आड़ में जुआ खेल रहे थे और नामी लोग के रहने के कारण पुलिस बिना कार्यवाही के खाली हात लौट आई।जानकर बताते है की कि इस खेल का संचालन दीपावली त्यौहार के पूर्व कोयलांचल के अनेक स्थानों में जुए के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं। किंतु संबंधित क्षेत्रों की पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है जिसके कारण जुआ संचालकों के हौसले बुलंद हैं। सूत्र बताते हैं कि धनपुरी के आस पास के जंगल में जुआरी अपनी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन जंगलों में कई लाख का जुए का खेल खेला जा रहा है जिसमें लम्बी नाल वसूली की रही लेकिन धनपुरी पुलिस केवल टुटपुंजिओ टाइम पास वाले खिलाड़ियों एव को उनके घर या बाड़े से पकड़ने में सफलता मिल रहा। वही धनपुरी पुलिस छोटी मोटी कारवाही कर अपना पीठ थपथपा रही।लेकिन लाखो का जुआ जंगल में नही दिखना धनपुरी पुलिस के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई पड़ रहा है!
No comments:
Post a Comment