सुशासन सप्ताह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चापा में विविध आयोजन संपन्न
शहडोल (गजेंद्र परिहार ):-कार्यक्रम का आयोजन शनिवार की सुबह 11 बजे आंगनबाड़ी परिसर में हुआ। जिसमे स्थानीय महिलाओं सहित अन्य आसपास के गांवों की महिलाओं को नवजात शिशुओं में दगना कभी न करने की शपथ दिलाते हुए दगना अंधविश्वास के प्रति जागुरूक भी किया गया ।इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय योजनाएं जैसे लाड़ली लक्ष्मी ,मातृवंदना एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। आयोजन में आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी सोनल सिंह सीमा श्रीवास्तव, माला त्रिवेदी ,सावित्री सिंह सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment