विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्रा का बिजुरी नगर में विद्यार्थियों ने किया स्वागत
अनूपपुर(बिजुरी):- नगर में हुआ नगर के गौरव शासकीय महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्रा का बिजुरी नगर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों द्वारा भव्य स्वागत डॉ. भरत मिश्रा अपने भाई रामजी मिश्रा जो आज अपने कार्य से सेवानिवृत्त हुए है उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुँचे थे भरत मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा शासकीय CLK स्कूल बिजुरी से ही हुई है और आज कुलपति बनने तक का सफर तय किये ये हमारे बिजुरी नगर के लिए गौरव की बात है स्वागत में प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रयाग पाण्डेय,CA अबनिष मिश्रा समाजसेवी राजादेवानी,सतेंद्र,अरुवेंद्र केशरवानी, विमल गुप्ता,केशरवानी, अकाश केशरवानी,अंकित मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
No comments:
Post a Comment