शासकीय महाविद्यालय बिजुरी में जिला स्तरीय जुडो महिला प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार) :-मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय बिजुरी में जिला स्तरीय जुडो महिला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे शा.महाविद्यालय कोतमा,शा.महाविद्यालय अनूपपुर,शासकीय महाविद्यालय बुढ़ार एवं शासकीय महाविद्यालय बिजुरी की छात्राओं ने भाग लिया फाइनल प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय बिजुरी एवं शासकीय महाविद्यालय बुढ़ार के मध्य हुआ कर्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती साबिन पनिका अध्यक्ष नगर पालिका बिजुरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील भोसले जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति शर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिक बिजुरी,श्रीमती नमिता कोल पार्षद वार्डनं06 श्रीमती अनुदेवी पार्षद वार्डन.05 एवं राजेंद्र लवकुश शुक्ला जनभागीदारी समिति सदस्य,कैलाश कोल, कृष्ण कुमार पांडेय जी ,भोले गौतम,नवीन पाडेय, संतोष मिश्रजी,पत्रकार प्रकाश सिंह जी रवि ओझा जी राजकमल तिवारीजी एवं सभी महाविद्यालय से पधारे क्रीड़ा अधिकारी, टीम मैनेजर एवं प्रतिभागिगण, समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे!
No comments:
Post a Comment