नगर परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व पार्षद जन समस्या निवारण हेतु काॅलरी अधिकारी सहित पत्रकार बंधु को लेकर किया दौरा
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)–प्नदेश के अनूपपुर जिले की नवीन नगर परिषद डोला जहाँ अभी नगर हित और लोक हित में कई कार्य होने लायक है जिसमें कुछ निर्माण कार्य की पहल हो चुकी है लेकिन अब भी बहुतायत कार्यों का होने की जरूरत साफ तौर पर दिखते नजर आती है꫰ जिसे लेकर अक्सर यहाँ के नगर परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष व पार्षद जन गहन चिंता में रहते हुये अपने नगर परिषद क्षेत्र का दौरा कर हालात को जानने की भी कोशिश करते रहते हैं उसी तारतम्य आने वाले ग्रीष्म ऋतु को मद्देनजर रख जलापूर्ति की होने वाले विकराल समस्या को लेकर उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी और पार्षद पति महादेव गोस्वामी ने आपसी विचार कर अचानक हल्दीबाड़ी काॅलरी पहुँच काॅलरी अधिकारी डिप्टी मैनेजर डी.के.विश्वकर्मा एवं इंजीनियर एम.मेहर से मुलाकात कर जलापूर्ति के निवारण को लेकर चर्चा करते हुये साथ चलने का आग्रह कर तथा साथ ले जाकर भ्रमण कराते हुये जंगल के रास्ते चिन्हित स्थान पर हल्दीबाड़ी खदान से निकलने वाले पानी को काॅलरी के पाइप लाइन द्वारा बस्ती के नजदीक सटे जंगल में बने गड्ढे या पानी टंकी में पानी छोड़े जाने की अपील करते हुये जल्द इस समस्या के निपटान कराये जाने को लेकर बातचीत किया साथ ही उपाध्यक्ष श्री तिवारी जी ने साथ आये दोनो हल्दीबाडी काॅलरी अधिकारियों को इस कार्य के हो जाने से होने वाले उपलब्धियों से भी अवगत कराया और साथ रहे पत्रकार बंधु अमित कुमार बैस को भी इस विषय की विस्तृत जानकारी काॅलरी अधिकारियों के समक्ष दिया कि इससे सिर्फ कुछ वार्ड के लोग ही नहीं अपितु नजदीक वन के वन्य प्नाणी और वन में लगे छोटे पौधों तथा बड़े वृक्षों को भी पानी मिलेगा꫰ जिससे यह वनक्षेत्र भी लाभान्वित होगा꫰ जिसके बाद दोनो काॅलरी अधिकारियों द्वारा उपाध्यक्ष और पार्षद पति की चर्चाओ को सुनकर हामी भरते हुये जल्द ही इस कार्य को किये जाने को लेकर बात कही꫰
इनका कहना है
नगर विकास के दिशा में हमारा प्नयास जारी है जिसे लेकर हम काॅलरी अधिकारियों से भी चर्चा में हैं ताकि कुछ कार्य में काॅलरी का भी सहयोग परिषद को मिल सके꫰
रीनू सुरेश कोल,अध्यक्ष नगर परिषद डोला
हमारे द्वारा नगर हित मे दृष्टिगत रखते हुये सोच विचार कर आपसी बातचीत में कई कार्यों को किये जाने को लेकर रुपरेखा तैयार किया गया है जो जल्द ही सभी नगरवासियों को दिखाई देगा!
रविशंकर तिवारी,उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला
ग्रीष्म ऋतु आने को है जिसमें नगर के कुछ वार्डो में जलापूर्ति को लेकर लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है उसी दिशा में नगर क्षेत्र में मौजूद हल्दीबाड़ी काॅलरी अधिकारियों के साथ बातचीत कर सर्वे कराया गया और अधिकारियों द्वारा समस्या के निदान कराये जाने आश्वास्न दिया गया है꫰
महादेव गोस्वामी, पार्षद पति, वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद डोला
No comments:
Post a Comment