विकास यात्रा के दौरान मंच के माध्यम से शासन की योजनाओं के बारे में जनमानस को दी गई जानकारी
अनूपपुर/डोला:- मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में समूचे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा का आयोजन 5 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया है जिसके उपरांत वही विकास यात्रा 10 फरवरी को नगर परिषद डोला पहुंची जहां पूरे नगर में यात्रा निकाली गई व यात्रा का उद्देश भी नगर की जनता को बताया गया और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जनमानस को जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याओं का समाधान किए गए। विकास यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए नगर परिषद भवन पहुंचीं जहां मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से विकास यात्रा के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, नायाब तहसीलदार सहित नगर परिषद अध्यक्ष रीनू सुरेश कोल, उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रदीप कुमार झारिया एवं समस्त पार्षद, भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित आमजन उपस्थित थे। आमजनों को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार दिन प्रतिदिन प्रदेश में विकास के नए आयाम को स्थापित कर रही है साथ ही प्रदेश का ऐसा कोई भी परिवार नहीं होगा जिसे शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा होगा और इन्हीं सब योजनाओं को लेकर विकास यात्रा के माध्यम से हम सभी लोग प्रशासन के साथ आप लोगों के बीच उपस्थित हुए हैं। जो भी समस्या हो वह यहां दीजिए समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान मंच के माध्यम से नवगठित नगर परिषद डोला की अध्यक्ष श्रीमती रीनू सुरेश कोल ने कहा कि इस परिषद में सबसे बड़ी समस्या भूमि को लेकर है एसईसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन अधिग्रहित करने से प्रधानमंत्री आवास एवं शासन की अन्य योजनाओं, को जमीनी स्तर पर लाने पर कठिनाई हो रही है जिससे हम प्रशासन से चाहेंगे कि वह इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उन जमीनों को वापस लिया जाए जो एसईसीएल के लिए अनुपयोगी हो चुकी हैं जिससे प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य विकास के कार्य नगर परिषद में कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment