संत रविदास जयंती के अवसर पर बहेराबांध और तुर्रा धाम में अखंड मानस व भंडारे का हुआ आयोजन
गांव-गांव जनसंपर्क के साथ साथ, कार्यक्रमों में डॉ. वी.पी.एस चौहान दे रहे सिरकत
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संत रविदास जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बहेराबाँध के देवी मंदिर में अखंड मानस सहित भंडारे का आयोजन किया गया, उक्त प्रांगण में आसपास के गांव सहित क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए, लोगों में उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा था वहीं दूसरी ओर रामनगर के पास स्थित तुर्राधाम मे भी अखंड मानस सहित भंडारे का आयोजन ठेकेदार और समाजसेवी शिवेंन्द्र सिंह द्वारा किया गया इसी तरह जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर वी.पी.एस चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचकर वहा उपस्थित श्रद्धालुओं एवं अखंड मानस शिरकत करते हुए कार्यक्रम में भाग लिए और आसपास के क्षेत्र से आने वाले लोगों से भेंट मुलाकात की! श्री चौहान अनूपपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं, जो अपने नौकरी के दौरान भी समाजसेवा व आम व्यक्ति की समस्या पर क्षेत्र की जनता की मदद के लिए सक्रिय देखे जाते रह जिले में पशु चिकित्सा विभाग में उप संचालक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं श्री चौहान रिटायर होने के बाद से ही लगातार क्षेत्र सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव व शहरी क्षेत्र में आम जनता सहित कार्यक्रमों में शिरकत देते हुए मेल मिलाप करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे आम जनता के बीच मे श्री चौहान की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और जनता का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है, कुछ जगहों में तो आम जनता व ग्रामीणों द्वारा दबे मुंह से यह भी कह दिया कि यदि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में श्री चौहान को टिकट मिलती है तो हमारा और हमारे गांव का समर्थन खुले तौर पर मिलेगा!
No comments:
Post a Comment