रामनगर चेकपोस्ट ग्राउंड में शुरू हुआ नगर परिषद क्रिकेट महासग्राम का आगाज
अनूपपुर/डोला:- जिले के नगर परिषद डोला द्वारा नगर परिषद प्रीमियम लीग क्रिकेट के महासग्राम का आयोजन दिनांक 5 फरवरी 2022 को शुभारंभ हुआ जहाँ नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 के रामनगर आरटीओ चेकपोस्ट ग्राउंड खेल मैदान में आज 11 दिवसीय टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन हुआ। नगर परिषद डोला प्रीमियम क्रिकेट महासग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारम्भ मे मुख्य अतिथि राजनगर उपक्षेत्रीय प्रबंधक पी एस मीणा, राजनगर ओपन कास्ट मैनेजर दीपक बांटिया, अध्यक्ष डोला श्रीमति रेनू सुरेश कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सीएमओ मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य,सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव,समाजसेवी राकेश पांडेय,आशीष प्रताप सिंह,राहुल सिंह परिहार, रोहित सिंह,राजधर दुबे , ओम प्रकाश सिंह,राजेश दुबे,परिवर्तन गौतम, रामपाल तिवारी,सहित पार्षदगण अवधेश राय,माया सैलेस सिंह,पूनम महादेव गोस्वामी,रुकमून राकेश कोल, पंकज दूबे, सिरवान सिंह,संतोष सिंह,गोविंद प्रजापति सहित प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे। नगर परिषद प्रीमियम क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन करने के लिए स्पोर्ट्स टीचर्स सुमित जयसवाल सहित कई क्रिकेट प्रेमियों का सहयोग रहा।
अतिथियों द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्जित कर प्रतियोगिता की गई शुरुआत
नगर परिषद प्रीमियम क्रिकेट महासंग्राम के सीजन 1 के आरंभ में मंचा सीन हुए अतिथियों द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मैच का शुभारंभ किया गया। साथ ही मंचासीन हुए अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया नगर परिषद के आयोजकों ने बताया कि इस मैच में विजेता टीम को शील्ड के साथ 11000 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही उप विजेता टीम को शील्ड के साथ 5000 हजार रुपये दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज के रूप में 1100 रुपये व ट्राफी व बेस्टबालर, व बेस्ट बैस्टमैन को सील्ड इनाम स्वरूप में रखी गई है व हर मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ खिलाड़ी को पुरष्कृत किया जायेगा।
लाइव कवरेज व कमेन्ट्री के लिए कई रहे सजक
आज के मैच में एम्पायर की भूमिका जिला कोरिया कोच शारदा मरावी के साथ छत्तीसगढ़ खिलाड़ी अभिजीत सिंह द्वारा की गई साथ ही कमेटी की भूमिका छत्तीसगढ़ के प्रमुख हिंदी इंग्लिश कमेंटेटर ब मोटीवेटर चंदन केवट के साथ ही संजय साहू, उपेन्द्र पांडेय द्वारा पल पल की अपडेट माइक के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाई गई।
नगर परिषद 15 वार्ड साथ ही एक अतिरिक्त टीम हुई सामिल
आज का पहला मैच वार्ड नं 2 व वार्ड नं 3 के बीच खेला गया मुख्य रूप से अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा शिक्का उछाल कर ट्रस की प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमे वार्ड नं 2 ने ट्रश जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लेते हुए वार्ड नं 3 को बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया जहाँ 12 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नं 3 द्वारा 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना कर 136 रनों का लक्षय वार्ड नं 2 को दिया गया। जिसमें 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड नं 2 की टीम ने 5 विकेट खोकर लास्ट में 4 रन के साथ ही 136 के लक्ष्य को पार कर जीत हासिल की।
विजय रहे आज के मैन ऑफ द मैच
आज के मैच में सेकेंड पारी के निचले हिस्से से बलेबाजी करने आये वार्ड नं 2 के कप्तान विजय जो कप्तानी पारी खेलते हुए के मात्र 29 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट अर्जित कर आज के मैन ऑफ द मैच रहे।
No comments:
Post a Comment