सरपंच और सचिव के मिलीभगत से डूंगरिया ग्राम पंचायत में कार्यों में हो रहा जमके भ्रष्टाचार,सचिव का गोलमोल जवाब, स्नान ग्रह में पुराने ईटे का इस्तेमाल
सरपंच भवन के अगल बगल व अन्दर में हो रहे निर्माण कार्य में भी जमके अनियमितता
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार तो सामने आते ही हैं लेकिन इन दिनों ग्राम पंचायत डूंगरिया में चल रहे निर्माण कार्य में देखने को मिल सकती है, जिसका जीता जागता उदाहरण कुछ दिनों पहले बने स्वच्छता के तहत odf प्लस भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के कारण दरार या यह भी कहना गलत नहीं होगा कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है जिसके कारण कुछ ही दिनों में बनाए गए ओडीएफ प्लस में दरार भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है, पंचायत भवन के सामने इस तरह घटिया निर्माण कार्य को अंजाम देने वाली एजेंसी व सचिव को जानकारी ना हो ना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में संलिप्तता को प्रदर्शित करती है वही ग्राम पंचायत के बगल में निर्माण हो रहे नाली में स्टीमेट के विपरीत पतले लोहे की छड़ के साथ-साथ ऊपर मोटी और नीचे पतली डलाई कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, जब सचिव से इस संबंध में बात करना चाहा गया तो उनके द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए जानकारी ना होने की बात कही गई लेकिन बात यह खड़ा हो रहा है कि सरपंच भवन के सामने हुआ अंदर चल रहे निर्माण कार्यों में जिस प्रकार अनियमितता किया जा रहा है उसकी जानकारी भी सचिव को ना हो ना कहीं ना कहीं मिलीभगत व संलिप्तता को प्रदर्शित करता है, वही भवन के अंदर बन रहे स्नानघर में भी पुराने इटो का इस्तेमाल कर निर्माण कार्य किया जा रहा है तो क्या इसकी जानकारी भी सचिव महोदय सुखीराम साहू को नहीं है, या फिर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इनके द्वारा सरकारी पैसे का दोहन व गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जा रहे हैं, इस तरह का घटिया निर्माण कार्य से सरकारी धन का दोहन तो किया जा रहा है उसी के साथ - साथ घटिया निर्माण कार्य में उपयंत्री की चुप्पी और समय रहते यदि उच्च अधिकारियों द्वारा ही मामलों में संज्ञान लेकर जांच नहीं कराई गई तो सरकारी धन का नुकसान होगा!
इनका कहना है
मैं अभी शहडोल जा रहा हूं शाम को बता पाऊंगा कुछ भी, इस विषय में सरपंच से बात कर ले!
सुखीराम साहू , सचिव डूंगरिया
स्नानघर में लाल ईटा का हर जगह उपयोग होता है, और odf प्लस मेरे कार्यकाल में नहीं बना है!
कृष्णपाल सिंह,सरपंच डूंगरिया
No comments:
Post a Comment