तो क्या मनेंद्रगढ़ में फल फूल रहा अवैध कबाड़ का कारोबार...? बीते दिनों रामनगर पुलिस ने कारवाही कर खोली मनेंद्रगढ़ पुलिस की पोल
रियाजुद्दीन(चुनमुन) बना मनेंद्रगढ़ जिले में कबाड़ का मुख्य सरगना, कॉलरी के चोरी के लोहे पर करवाही
मनेंद्रगढ़:-मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहा कबाड़ का व्यवसाय इन दिनों जमकर फलता फूलता दिखाई पड़ रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि पूर्व में ही मनेंद्रगढ़( छत्तीसगढ़) से लगा मध्यप्रदेश बॉर्डर थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 04/03/2023 को रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक CG, 07 BL 2601 में चोरी का लोहा कबाड लोड करके ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पिता मो0 जलील निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का अपने ट्रक मालिक रियाजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ के द्वारा अपना ट्रक तथा चोरी का कालरियो का लोहा कबाड को मनेन्द्रगढ़ की औऱ से पेण्ड्रा की तरफ लेकर जा रहा था जिसे एनएच 43 पेजहाटोला मोड के पास नाकाबन्दी कर ट्रक क्र० सीजी 07 बीएल 2601 को रामनगर पुलिस ने पकड़ा लिए जो उक्त ट्रक में कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट, गाटर, एन्गल पाईप, रोलर, राड, तार, मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे वजन करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये एवं ट्रक सीजी 07 बीएल 2601 कीमती 04 लाख रूपये कुल कीमती 09 लाख रूपये जप्त किया था जिसके बाद रामनगर पुलिस आरोपी ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पिता मो0 जलील निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ एवं वाहन मालिक रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ के विरूद्ध अपराध क्र० 66/23 धारा 379,411, 109 ता. हि. का कायम किया गया था जिससे ये स्पस्ट होता है कि छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ जिले में चुनमुन नामक कबाड़ी का बोलबाला है ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के विपरीत अवैध कार्यों को बढ़ावा मिलना शासन की छवि को धूमिल करना है यदि इस तरह चोरी के सामान व कबाड़ का अवैध कारोबार मनेंद्रगढ़ जिले में कबाड़ीओ द्वारा ठीहे बना कर खुलेआम चल रहा है जो मनेंद्रगढ़ से पेंड्रा जाते हुए अवैध रूप से लोड कबाड़ की गाड़ी में रामनगर पुलिस की कार्यवाही में मुख्य सरगना रियाजुद्दीन उर्फ चुनमुन के ऊपर की गई कार्यवाही मनेंद्रगढ़(छत्तीसगढ़) पुलिस के ऊपर कई सवालिया निशान खड़ा करते दिखाई दे रहा है, इस तरह के अवैध कारोबार पर यदि समय रहते छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा रोक नहीं लगाई गई तो शासन के मंसा पर पानी फेरने का काम होगा!
No comments:
Post a Comment