कालरी से चोरी के सामान सहित रामनगर पुलिस ने कबाड़ किया जप्त
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- आज दिनांक रामनगर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएल 2601 में चोरी का लोहा कबाड लोड करके ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पिता मो0 जलील निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का अपने ट्रक मालिक रियाजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ के द्वारा अपना ट्रक तथा चोरी का कालरियो का लोहा कबाड को मनेन्द्रगढ़ तरफ से पेण्ड्रा तरफ लेकर जा रहा था जिसे एनएच 43 पेजहाटोला मोड के पास नाकाबन्दी कर ट्रक क्र० सीजी 07 बीएल 2601 को पकड़ा गया जो उक्त ट्रक में कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट, गाटर, एन्गल पाईप, रोलर, राड, तार, मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे वजन करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये एवं ट्रक सीजी 07 बीएल 2601 कीमती 04 लाख रूपये कुल कीमती 09 लाख रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पिता मो0 जलील निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ एवं वाहन मालिक रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ के विरूद्ध अपराध क्र० 66/23 धारा 379,411, 109 ता. हि. का कायम किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक आर.के. बैस के नेतृत्व में उपनिरी. विपुल शुक्ला, सउनि. विनोद नाहर, प्रआर. 44 योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 87 बसन्त कोल, प्रआर. 122 संजीव त्रिपाठी, आर0 309 राहुल प्रजापति द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment