Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, March 9, 2023

जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र के बिजुरी बहेराबाँध उपक्षेत्र के द्वारा कोयलांचल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मनाई होली



जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र के बिजुरी बहेराबाँध उपक्षेत्र के द्वारा कोयलांचल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मनाई होली 

अनूपपुर(बिजुरी) :-श्रद्धा महिला मंडल,एस.ई.सी. एल. बिलासपुर के तत्वाधान में जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र के कुरजा एवं बिजुरी बहेराबांध उपक्षेत्र के द्वारा आज होली के पावन अवसर पर कोयलांचल के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ रंग का उत्सव का मनाया गया।इस पावन अवसर पर श्रीमती अंजली कंज़रकर एवं श्रीमती रम्भा मिश्रा के मार्गदर्शन में श्रीमती अर्चना साहू एवं श्रीमती ऊषा शर्मा ने अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर नन्हे मुन्ने बच्चों को मिष्ठान, बिस्किट, हर्बल रंग, पिचकारियाँ, छाँछ, चॉकलेट एवं साबुनों का वितरण किया गया ।साथ ही बच्चों को होली के पारंपरिक महत्व तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। उषा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज होली के पर्व के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है हमें अपनी बच्चियों को बच्चों बिना भेदभाव के  शिक्षा देनी चाहिए जब नारी पड़ेगी तभी तो अच्छे जगत का निर्माण करेगी आज होली का पर्व है होली का पर्व सबको आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए उषा शर्मा ने बच्चे और बच्चियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उषा शर्मा ने बच्चों को होली के महत्व को भी समझाया उन्होंने कहा कि होली मिलजुल कर बनाए जाने वाला त्यौहार है हम सबको प्रेम पूर्वक होली मनानी चाहिए अर्चना साहू ने कहा कि हमें बेटे और बेटियों का भेदभाव दूर करते हुए सभी को समान शिक्षा देनी चाहिए आजकल बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे हैं बेटा और बेटी की भेदभाव से दूर सभी को सम्मान दर्जा देकर शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही उन्नति का माध्यम है । आज के हमारे नन्हें बच्चे भविष्य के ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages