Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 13, 2023

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अपने समर्थकों सहित दो सैकड़ा गाड़ी के काफिले के साथ पहुंचे भाजपा नेता अजय शुक्ला



जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अपने समर्थकों सहित दो सैकड़ा गाड़ी के काफिले के साथ पहुंचे भाजपा नेता अजय शुक्ला


 भाजपा के पक्ष में जनता का माँगा आशीर्वाद, यात्रा में शामिल होने चावल हल्दी देकर किया आमंत्रण


अनूपपुर(कोतमा):- शहडोल संभाग की विधानसभा क्षेत्र कोतमा जहा भाजपा से दावेदारों की लंबी चौड़ी कतार लग चुकी है लगभग एक दर्जन दावेदार टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मुखिया के अलावा केंद्रीय नेतृत्व ने जिम्मेदारी लेते हुए कुछ सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है उसी कड़ी में कुछ मे बाकी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कई योजनाओं के माध्यम से पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है साथ ही लाडली बहन योजना का भी लाभ बहनों को दिया गया जिसमें केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व सहित प्रदेश के नेताओं द्वारा बीते दिनों पहले जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सभी विधानसभा मे पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं शीर्ष नेतृत्व के नेता जगह-जगह जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत कलश सर पर रखकर लाडली बहना सहित आम जनता फूलमाला से स्वागत कर रही हैं!



 उप यात्रा का किया गया आयोजन 

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय शुक्ला के नेतृत्व में  कोतमा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव से भ्रमण करते हुए उप यात्रा आयोजित की गई।उप यात्रा में  कोतमा विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरों एवं अलग-अलग गांव के सभी 202 मतदान केंद्रों से 2000 से भी ज्यादा संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का एकत्रीकरण बिजुरी सब्जी मंडी ग्राउंड में दिनांक 12 सितंबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे हुआ।यात्रा में लगभग 300 से भी ज्यादा चारपहिया वाहन सम्मिलित हुए।


 नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंची यात्रा

 इसके उपरांत यात्रा बिजुरी नगर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए बिजुरी नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर चौक पर पहुंची ।जहां हनुमान मंदिर पर यात्रा में शामिल सभी 2000 लोगों ने सामूहिक चालीसा का पाठ किया।हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर यात्रा आगे बढ़ी जहां नगर वासियों एवं व्यापारियों ने पटाखे फोड़कर तथा पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया।रात्रि 9:00 बजे उपयात्रा बिजुरी नगर से कोतमा नगर के लिए प्रस्थान की,जहां कोतमा गांधी चौक में  मुख्य सभा स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं सांसद निशिकांत दुबे जी का उद्बोधन सभी लोगों ने सुना एवं रात्रि विश्राम बिजुरी एवं कोतमा नगर में सामूहिक रूप से कार्यकर्ताओं ने किया।रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।


 योजनाओं सहित जन आशीर्वाद यात्रा का किया गया स्वागत

दूसरे दिन दिनांक 13 सितंबर 2023 को सुबह सभी कार्यकर्ता कोतमा नगर के सभी वार्डों में विशाल वाहन रैली निकालकर यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तथा भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए जन आशीर्वाद मांगा गया।तदुपरांत उपयात्रा ठाकुर बाबा धाम कोतमा में पहुंचकर यात्रा में सम्मिलित होकर पकरिया तिराहे पर गगन भेदी नारों के साथ तथा पुष्पवर्षा कर मुख्य यात्रा का स्वागत किया।सोही बेलहा, भाद तिराहे से होकर आमाडांड, फुलवारी टोला, सेमरा, झिरिया टोला, बेलिया छोट आदि गांव में उपयात्रा पहुंचकर यात्रा का संदेश दिया। तथा अंत में पुनः दार सागर,बरबसपुर, होते हुए कोतमा विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम पोंड़ी-चोड़ी तक सभी कार्यकर्ताओं ने अजय शुक्ला जी के नेतृत्व में गगन भेदी नारों के साथ यात्रा को भव्य स्वरूप देने का काम किया गया।सोन नदी पार कर यात्रा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई।


भाजपा मय हुआ माहौल 

उपयात्रा के माध्यम से सभी गांव तथा नगरीय केंद्रों में भाजपामय माहौल व्याप्त हुआ।यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री बृजमोहन सिंह अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दास चौधरी,मण्डल उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा सरपंच पकरिया, संतोष सिंह सरपंच भाद, सरपंच पोंड़ी चोंड़ी, एड राजेंद्र पाल सरपंच बेनीबहरा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनेश्वर पांडे पिछड़ा मूर्ति के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और मंडल अध्यक्ष सुरेश गौतम काश रजक सुनील गौतम आकाश रजक अमित शुक्ला तहजीब पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन  नगर पालिका बिजुरी कैलाश कोल मोहम्मद हुसैन, आदि अनेक कार्यकर्ताओं का योगदान बढ़-चढ़कर रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages