Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, December 3, 2023

नेशनल हाइवे 43 में पिकअप से 487 किलो 57 लाख का गांजा पुलिस ने किया जप्त, आरोपी फरार



अनूपपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नेशनल हाइवे 43 में पिकअप से 487 किलो 57 लाख का गांजा पुलिस ने किया जप्त, आरोपी फरार


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के फुनगा चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते बुलेरो पिकअप वाहन सहित कुल 478 किग्रा. गांजा कुल मशरूका 65,38,400/- पुलिस टीम ने किया जप्त किया गया।मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन में मिनरल वॉटर की बॉटल से छिपा कर अवैध मादक पदार्थ गांजा कोतमा से अनूपपुर की ओर जाने वाले है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौशिक के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा एवं चौकी फुनगा की पुलिस टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले मार्ग में लगातार निगाह रखकर पुलिस टीम के साथ कोतमा से अनूपपुर जाने वाले मार्ग में औद्योगिक केन्द्र कदमटोला के पास एनएच 43 पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोतमा की ओर से एक अज्ञात वाहन आता हुआ दिखाई दिया पिकअप वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को कुछ दूरी पर रोड के किनारे वाहन को छोड़कर झाड़ियों, जंगल एवं गोड़ारु नदी के गढ्ढ़ों के रास्ते फरार हो गये। पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में मिनरल वाटर के बॉटल थे जिन्हे हटाने पर 15 प्लास्टिक की बोरे में कुल 478 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 57, 38,400/-रु. एवं वाहन की कीमत लगभग 08 लाख रुपये कुल मशरूका 65,38,400/- चौकी फुनगा की पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। उपरोक्त घटना पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 500/23 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। 

 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक ने इनाम की की घोषणा 

उक्त अवैध गांजा कहॉ से लाया गया था व कहॉ लेकर जाया जा रहा था, इस संबंध में अनुसंधान जारी है। वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक एवं एक अन्य फरार आरोपियों तथा पिकअप वाहन के मालिक की तलाश जारी है। उक्त प्रकरण में फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर द्वारा 30,000/-रु. के नगद ईनाम  उद्घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages