महेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष और बीके राय बने महामंत्री, बधाईयों का लगा ताता
बिलासपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ का प्रथम राष्ट्रीय त्रैवार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को डब्ल्यूसीएल मुख्यालय के सभागार में हुआ। इसमें बिलासपुर समेत देशभर के सेवानिवृत्त कोल कर्मी शामिल हुए। उद्घाटन सत्र में इंटक के एसक्यू जामा, बीएमएस के आशीष मूर्ति, एचएमएस के श्री शर्मा ने भी सहभागिता कर उत्साहवर्धन किया। अधिवेशन में सीपीआरएमएस(एनई) में संसोधन, एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी, सीनियर सिटीजन के रेलवे किराये में छूट समेत सात प्रस्ताव पारित किए गए। अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह बिलासपुर, उपाध्यक्ष इमनुल हक(सीसीएल), मुन्नीलाल(एनसीएल), बिंदेश्वरी प्रसाद(बीसीसीएल), शम्भू विश्वकर्मा(डब्ल्यूसीएल), महामंत्री ब्रजेन्द्र कुमार राय(ईसीएल), मंत्री श्रीनिवास राव(एमसीएल), अरुण सिंह(सीसीएल), शंकर प्रसाद टुडू(एसईसीएल), रमेश वल्लेवार(डब्ल्यूसीएल), कोषाध्यक्ष एसवी राजगोपाल (डब्ल्यूसीएल), उप कोषाध्यक्ष महेंद्र गौड़(डब्ल्यूसीएल) बनाए गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल किए गए।
No comments:
Post a Comment