अनुपपुर में 20 एवं 22 मई को उमारिया में होगा आयोजन
राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय के लोकगीतों की होगी प्रस्तुती
शहडोल। उत्थान सामाजिक, संस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति म.प्र. के द्वारा शहडोल के मानस भवन में रविवार 19 मई को विंध्य लोक रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उक्त समिति के व्दारा रीवा एवं शहडोल संभाग के प्रत्येक जिलों में विंध्य लोक रंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की सबसे छोटी राष्ट्रीय लोक गायिका विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय के लोकगीतों के साथ लोक गायक नरेन्द्रबहादूर सिंह, कपिल तिवारी, हरिश्चंद्र मिश्रा, भजन गायक बालकलाकार प्रत्यूश व्दिवेदी, शुभी सिंह, श्रृती सिंह, रावेन्द्र तिवारी, कर्णबीर सिंह तोमर, पवन शुक्ला सहित विंध्य के लोक कलाकरों के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। इसके पूर्व संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश के व्दारा प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के शहडोल आगमन के दौरान लालपुर एवं भारत पर्व पर कार्यक्रम में मान्या पाण्डेय अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। अपनी लोक पराम्परा एवं कला, सांस्कृति, लोक संगीत का व्यापक विस्तार करने हेतु उत्थान सामाजिक, संस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति मप्र के व्दारा विंध्य के सभी जिलों में विंध्य लोक रंग महोत्सव का आयोजन किया रहा है। जिसका शुभारंभ 13 मई को विधि मैरिज गार्डन रामनगर, जिला मैहर से किया जायेगा। उसके बाद 14 मई मैहर इन होटल, विंध्य की धार्मिक नगरी मां शारदा की भूमि मैहर में किया जा चुका है और 16 मई को श्री शाइन मैरिज गार्ड सिंधु स्कूल के बगल में सतना में किया गया और अब कल रविवार 19 मई को मानस भवन, नगर पालिका के सामने शहडोल, में किया जायेगा। तो वहीं 20 मई को मैरिज गार्डन अनुपपुर में किया एवं 22 मई को सामुदायिक भवन स्टेडियम के समाने उमारिया में किया जायेगा। उसके बाद म, 25 मई को मंगल पैलेस बिलौजी सिंगरौली, 27 मई सात फेरे मैरिज गार्डन मउगंज में आयोजित होंगा। विंध्य लोक रंग महोत्सव शहडोल के आयोजक अमितेश कुमार पाण्डेय, गौतम विजय मिश्रा, संतोष पाण्डेय, राजेश मिश्रा ने सभी संगीत प्रेमियों से कल रविवार 19 मई की शाम 7 बजे मानस भवन शहडोल में पहुंचे की अपील किये है।
No comments:
Post a Comment