भाजपा ने घोषित किया जिला योजना समिति हेतु सदस्यों के नाम
नगर पालिका से रामअवध सिंह तो नगर परिषद से डॉ सुनील कुमार चौरसिया होंगे प्रत्याशी
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार):- 19 जुलाई 2024 को होने वाले जिला योजना समिति के निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 18 जुलाई 2024 को होटल सूर्या अनूपपुर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी में बताया कि बैठक में योजना समिति के सदस्यों के लिए विभिन्न नगर पालिका व नगर परिषदों से आए पार्षदों के नाम पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं नगर परिषद डूमर कछार के निर्विरोध पार्षद एवं अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार चौरसिया को जिला योजना समिति के सदस्य हेतु प्रत्याशी के रूप में नाम चयनित किया गया है चयनित किए गए नामों की घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी सत्येंद्रू तिवारी एवं भाजपा जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी की सहमति से जिला योजना समिति के लिए किया है जिला योजना समिति के लिए चयनित किए गए उपरोक्त सदस्यों को 19 जुलाई 2024 को समस्त पार्षद मतदान कर सदस्य के तौर पर जिला योजना समिति में भेजेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त समस्त पार्षदों से अपेक्षा की है कि संगठन द्वारा लिए गए निर्णय का सभी लोग पालन करेंगे और जिला योजना समिति के लिए राम अवध सिंह तथा डॉ सुनील कुमार चौरसिया को अपना मतदान कर जिला योजना समिति में भेजने का कार्य करेंगे जिससे कि शासन की योजनाओं को सही तरीके से अमलीजामा पहनाया जा सके। इस निर्वाचन में अनूपपुर जिले की चार नगर पालिका से 63 पार्षद एवं 6 नगर परिषद से 90 पार्षद जिला योजना समिति के सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment