जैतहरी पुलिस द्वारा किया कार सहित अवैध शराब पर बडी कार्यवाही-17,27,470 रुपए का मशरूका जप्त
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत 26 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक किया कम्पनी कार क्र. एम. पी. 65 जेड.बी. 4095 में कुछ लोग अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे हैं उक्त सूचना पर थाना प्रभारी जैतहरी के व्दारा पुलिस टीम के साथ कस्बा जैतहरी में व स्टेट हाईवे मे नाकाबन्दी करते पता चला कि उक्त किया कार वार्ड न. 06 जैतहरी में विनोद गुप्ता के घर तरफ गई है तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त किया कार को रोका गया कार में चालक शीट पर अभिषेक कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 जैतहरी तथा बगल वाली सीट में हरीश कुमार देवानी पिता स्व. तीरथ देवानी उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 जैतहरी बैठे मिले जिन्हे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उनकी कार क्र. एम.पी. 65 जेड.बी. 4095 की तलासी ली गई तो कार की डिग्गी में 04 पेटी पावर 10000 बियर रखी मिली जिसके सबंध में पूछताछ की गई तो हरीश देवानी के व्दारा अपने किराये के मकान जो विनोद गुप्ता का है जिसमें अवैध रूप से शराब रखना बताया गया जिसपर उक्त मकान की तलासी ली गई तो मकान के कमरो में 10000 पावर के 140 केन बियर, 23 वाटल वोल्ट कम्पनी की बियर एवं 11 केन, तथा हेवड्स 5000 कम्पनी की 17 बाटल तथा हन्टर कम्पनी की 16 बाटल, बटवाईजर बियर के 18 केन, तथा बकार्डी कम्पनी की 38 पाव, 17 अध्धा 04 कार्टून में ब्लूचीप के 200 पाव, एक कार्टून मे बैगपाईपर के 54 पाव तथा एक कार्टून आफिसर च्वाईस शराब के 33 पाव, 05 अद्धा, एक कार्टून रायल चैलेन्ज के 26 पाव तथा 04 बाटल, एक कार्टून 27 पाव मैकडावल तथा 21 पाव रम, 03 नग अद्धा, एक कार्टून मे रायल स्टेज अग्रेजी शराब के 05 बाटल, दो कार्टून मे सिग्नेचर अंग्रेजी शराब के 66 पाव, एक कार्टून में 08 पीएम शराब के 24 नग अद्धा, 10 नग बाटल, एक कार्टून में 08पीएम शराब के 46 पाव एवं एक कार्टून मे ब्लैंडर अंग्रेजी शराब के 50 पाव एवं एक कार्टून मे मैजिक मूवमेंट एवं लंदन शराब के 32 पाव, 03 अद्धा एवं एक कार्टून मे ओल्ड मंक शराब के 17 अद्धा, एक कार्टून मे 38 पाव प्लेन शराब, एक कार्टून मे जीनियस ब्रांड शराब के 24 पाव, एक कार्टून मे अंग्रेजी गोबा शराब के 15 पाव, एक कार्टून मे 10 बाटल रायल स्टेज एवं एक बोरी मे आईबी शराब के 06 पाव, 03 अद्धा कुल बियर की मात्रा 169 लीटर तथा अंग्रेजी शराब की 172 लीटर कुल शराब 331 लीटर अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद हुई जिसकी कीमत 2,27,470 रुपये तथा एक किया कार क्र. एम.पी. 65 जेड.बी. 4095 कीमती 1500000 रुपये कुल मशरुका 17,27,470 रुपये जिसे समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र. 340/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतहरी निरी. आर. के. धारिया, उपनिरी. विपुल शुक्ला, उपनिरी. अमरलाल यादव, सउनि. रविशंकर गुप्ता, सउनि. मणिराज सिहं, प्र.आर. 133 विनोद पटेल, प्र.आर. 94 विजयनंद पाण्डेय, आर. 393 संजय लोधी, आर. 235 अनिल कोल की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment